Home न्यू लांच भारत में लॉन्च हुआ POCO C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे यह...

भारत में लॉन्च हुआ POCO C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे यह शानदार फीचर

0

POCO ने भारतीय बाजार में एक और C-सीरीज़ स्मार्टफोन – POCO C55 लॉन्च किया है। POCO का यह नवीनतम C-सीरीज़ स्मार्टफोन Redmi 12C का रिब्रांडेड स्मार्टफोन है। POCO C55 MediaTek Helio G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 6GB तक रैम दी गयी है। स्मार्टफोन एक बड़ी एचडी + रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से लैस है।

POCO C55 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। नवीनतम C- सीरीज़ स्मार्टफोन के अन्य मुख्य आकर्षण में 10W चार्जिंग सपोर्ट और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। आइए हम भारत में POCO C55 की कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन और सुविधाओं पर करीब से नज़र डालें।

यह भी पढ़े :-Twitter के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए यूज़र्स को देने होंगे पैसे, ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को मिलती रहेगी फ्री सुविधा

POCO C55 कीमत और उपलब्धता

भारत में POCO C55 के 6GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। POCO C55 की बिक्री 28 फरवरी से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी।

POCO डिवाइस के बेस वेरिएंट पर 500 रुपये की तत्काल छूट प्रदान करेगा। इसके साथ ही POCO, HDFC, SBI और ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी देगा।

POCO C55 स्पेक्स

ब्रांड न्यू POCO C55 में 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दी गयी है। डिस्प्ले का पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन 1650 × 720 है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है, जिसमें Mali G52 GPU शामिल है। यह 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में MIUI 13 है, लेकिन यह Android 12 पर आधारित है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो, POCO C55 डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके साथ फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

C- सीरीज़ का नवीनतम स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह POCO C50 के समान माइक्रो-यूएसबी पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। हैंडसेट में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 mm ऑडियो जैक भी है। इसमें IP52 रेटिंग भी है, जो इसे पानी की बौछार से बचता है।

POCO C55 तीन कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसका वजन 192 ग्राम और माप 168.76×76.41×8.77mm है। डिवाइस के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं।

यह भी पढ़े :-भारत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Coca Cola फ़ोन; किफ़ायती दामों में खरीद सकते हैं आप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version