Home अफवाहे/लीक्स Oppo Reno 7, 7 Pro और Reno 7 SE की कीमतें लॉन्च...

Oppo Reno 7, 7 Pro और Reno 7 SE की कीमतें लॉन्च से पहले लीक हुईं

0

Oppo Reno 7 सीरीज़ का लॉन्च बेहद नज़दीक लगता है, क्योंकि इंटरनेट पर इन स्मार्टफोनों के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक हो चुकी हैं। इन स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन तो काफी समय से चर्चा में थे, लेकिन अब कीमतें भी लीक हो गयीं हैं। Reno 6 (रिव्यु) और 6 Pro (रिव्यु) के सक्सेसर लाइन-अप में आपको Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro, और Oppo Reno 7 SE नज़र आ सकते हैं। इनमें SE बेस मॉडल होगा, जबकि Pro वैरिएंट हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन सेट के साथ आएगा।

ये पढ़ें: JioPhone Next की लॉन्च डेट सामने आयी; कीमतें, मुख्य फ़ीचर, व अन्य डिटेल जो आपको जाननी चाहिए

लीक हुई कीमतें

वैसे जिन लीक हुई कीमतों की हम बात कर रहे हैं, वो इंटरनेट पर लीकर Arsenal द्वारा Weibo पर पोस्ट की गयीं हैं। इनके अनुसार इन स्मार्टफोनों में जो स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे और उनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

Oppo Reno 7 Pro

  • 8GB + 256GB- 4,299 युआन (लगभग 50,000 रूपए)
  • 12GB + 256GB- 4,799 युआन (अंदाज़न 56,000 रूपए)
  • 12GB + 512GB- 5,299 युआन (लगभग 62,000 रूपए)

Oppo Reno 7

  • 8GB + 128GB- 3,499 युआन (लगभग 41,000 रूपए)
  • 12GB + 256GB- 3,999 युआन (लगभग 46,800 रूपए)

Oppo Reno 7 SE

  • 8GB + 128GB – 2,699 युआन (लगभग 31,600 रूपए)
  • 12GB + 256GB- 2,999 युआन (लगभग 35,000 रूपए)

ये कीमतें लीक हुईं हैं, लेकिन कंपनी ने इन पर अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है।

Oppo Reno 7 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 7 और Reno 7 Pro, दोनों में फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच की OLED डिस्प्ले आने की उम्मीद है। हालांकि बताया जा रहा है कि Reno 7 में जहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी, वहीँ 7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आ सकता है।

इसके अलावा Reno 7 में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट आने के आसार हैं, जबकि लीक पर यकीन करें तो, Reno 7 Pro में Qualcomm का ओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 888 आएगा। Reno 7 में दो स्टोरेज के विकल्प आ सकते हैं, जबकि Pro मॉनिकर के साथ आने वाले फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट आने की अफवाहें उड़ रही हैं।

ये पढ़ें: भारत में जल्दी ही इस नए नाम से लॉन्च होगा Redmi Note 11 Pro

टिपस्टर के अनुसार, इन दोनों ही स्मार्टफोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। Reno 7 Pro में 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिस्क का एक अन्य सेंसर होगा। जबकि Oppo Reno 7 में 50 मेगापिक्सल के साथ 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के सेंसर आएंगे। सामने की तरफापको दोनों स्मार्टफोनों में 32MP का कैमरा मिल सकता है। दोनों फोनों में 4500mAh की बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलने की उम्मीद है।

वहीँ बेस मॉडल Oppo Reno 7 SE की बात करें तो इसमें 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है और इसमें भी 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आएगा। चिपसेट की बात करें तो, इस फ़ोन में Qualcomm का Snapdragon 778G चिपसेट आ सकता है। यहां भी आपको ट्रिपल रियर कैमरे ही मिलने की उम्मीद है, जिनमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा OmniVision OV64B सेंसर के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस Sony IMX355 सेंसर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हो सकते हैं।

खबर ये है कि Reno 7 SE में भी सामने की तरफ 32MP का ही कैमरा होगा। इसमें आपको 4300mAh की बैटरी, 65W चार्जिंग के साथ मिल सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version