Oppo ने आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के दो स्मार्टफोन Oppo Reno6 5G, Oppo Reno6 Pro 5G को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है। Reno 6 Pro में क्वैड कैमरा के साथ दोनों ही फ़ोनों में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:
Oppo Reno6, Reno6 Proकी कीमत और उपलब्धता
Reno 6 5G को इंडियन मार्किट में 8GB रैम मॉडल के साथ 29,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वही Reno 6 Pro को 39,990 रुपए की कीमत में बाज़ार में उतारा गया है। दोनों ही डिवाइस Aurora और Stellar Black कलर ऑप्शन में पेश हुई है। Reno6 5G की सेल फ्लिप्कार्ट पर 23 जुलाई से जबकि Reno 6 Pro की सेल फ्लिप्कार्ट पर आज से शुरू होगी।
Oppo Reno6 5G के फीचर
सबसे पहले नज़र डालते है Reno6 5G पर जिसमे आपको MediaTrk Dimensity 900 चिपसेट देखने को मिलती है जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप। प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस भी देखने को मिलते है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Reno6 5G एंड्राइड 11 आधारित Color 11.3 पर रन करता है। इसके अलावा यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, GPS/GLONASS/Beidou, डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट भी दिया गया है।
Oppo Reno6 Pro के फीचर
ओप्पो की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Reno6 Pro में आपको सामने की तरफ पंच होल वाली 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर Dimensity 1200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को मार्किट में 8GB रैम और 12GB तथा 12GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया है।
फोन में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सेल वाला प्राइमरी सेंसर तथा 8 मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा दो 2MP के मैक्रो और मोनो लेंस भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Oppo Reno6 Pro में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 11 आधारित Color OS 11.3 पर रन करती हुई मिलती है। पॉवर के लिए यहाँ 4300mAh की बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।