Home न्यू लांच Oppo F11 Pro का Marvel Avenger Limited Edition हुआ इंडिया में लांच:...

Oppo F11 Pro का Marvel Avenger Limited Edition हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Oppo F11 Pro Avengers edition

आज इंडिया में अभी तक की सबसे ज्यादा इन्तजार की जाने वाली मूवी Avenger-Endgame आपके पास के सिनेमा घरो में आज रिलीज़ हो गयी है। इस मूवी के साथ ही Oppo ने 24 अप्रैल को चीन में और आज इंडिया में Oppo F11 Pro के Avenger Endgame Limited Edition को लांच कर दिया है। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पूरी तराह से सामान्य वर्जन जैसे ही है बस यहाँ पर एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ बेहतर डिजाईन देखने को मिलता है। इस डिवाइस के साथ आपको कुछ एवेंजर एक्सेसरीज भी दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Oppo F11 Pro का क्विक रिव्यु: किफायती कीमत में पॉप-अप कैमरा

Oppo F11 Pro Avenger Edition के फीचर

Oppo F11 Pro अभी के लिए सबसे किफायती पॉप-अप कैमरा फ़ोनों में से एक है। पिछले महीने लांच किये गये Oppo F11 Pro को थंडर ब्लैक और औरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ 24,990 रुपए की कीमत में लांच किया गया था। अब कंपनी Marvel Studios के साथ पार्टनरशिप के तहत इसका पेश होगा जिसके पीछे की तरफ आपको Avenger का “A” लोगो दिखाई देगा। इसके अलावा डिवाइस का पॉवर बटन भी रेड कलर में दिया जायेगा।

डिवाइस में आपको सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ पेश की गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek P70 ओक्टा-कोर चिपसेट देखने को मिलती है। Oppo F11 Pro Avenger Edition में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सामने की तरफ पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहाँ पर आपको सुपर नाईट मोड भी दिया गया है जो बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी में काफी सहायक है। इसके साथ रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है।

सॉफ्टवेयर के लिए आपको यहाँ एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.0 दिया गया है। डिवाइस में दी गयी हाइपर-बूस्ट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन लांच टाइम में काफी कटौती करती है और परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है। अन्य फीचर के तहत यहाँ 3.5mm हैडफ़ोन जैक, 20W VOOC 3.0 चार्जिंग वाली 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo F11 Pro Avenger Edition की कीमत

भारतीय बाज़ार में 26 अप्रैल को फिल्म रिलीज़ के साथ ही पेश किया गया है। डिवाइस की कीमत की बात करे तो यह 27,990 रुपए की कीमत में 2 मई से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइसों से जुडी अन्य अपडेट के लिए पढ़ते रहे Smartprix न्यूज़!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version