Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: 5,000 के बजट में बेहतरीन वायरलेस बड्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग – 3.9/5

डिज़ाइन और फिट

कनेक्टिविटी और कण्ट्रोल

साउंड

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Pros

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • IP55 प्रमाणिकता
  • बेहतर साउंड क्वॉलिटी का अनुभव
  • ANC

Cons

  • बड्स पर वॉल्यूम कंट्रोल नहीं
  • केस पर निशान लग सकते हैं

स्मार्टफोन के बाद अब वायरलेस इयरबड्स भी लोगों की ज़िन्दगी में एक महत्वपूर्ण डिवाइस बनता नज़र आ रहा है। गाड़ी में कॉल लेने से लेकर शोर भरी बस में नॉइज़ कैंसलेशन के साथ गाने सुनने तक लोगों के लिए ये एक ज़रूरी चीज़ बन गयी है। ऐसे ही लोगों के लिए Oppo ने Oppo Enco Air 3 Pro लॉन्च किये (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन), LDAC, इन-इयर डिटेक्शन जैसे फ़ीचर मिलते हैं। हालांकि इस बजट के अनुसार देखें तो कंपनी इसमें जो फ़ीचर दे रही है, वो काफी अच्छे हैं। लेकिन क्या ये वास्तव में इसी बजट में उपलब्ध अन्य वायरलेस बड्स की तुलना में ज़्यादा बेहतर है ? आइये इस Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु में इन सवालों के जवाब ढूंढते हैं। 

सीधे जाएँ…

Oppo Enco Air 3 Pro कीमतें और उपलब्धता

Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत 4,999 रुपए है। इसे आप Amazon और Flipkart के साथ साथ Oppo स्टोर से भी खरीद सकते हैं। ये हल्के हरे और सफ़ेद रंग के विकल्पों में उपलब्ध है।

Oppo Enco Air 3 Pro स्पेसिफिकेशन

  • ड्राइवर – 12.4mm
  • कोडेक (Codecs)- AAC, LDAC Hi-Res Audio
  • ANC – 49DB
  • ब्लूटूथ – ब्लूटूथ 5.3
  • रेंज – 10m
  • बैटरी – 30 घंटे (केस के साथ)
  • बैटरी – 8 घंटे (बड्स के साथ)
  • बैटरी की क्षमता – 440mAh (केस)
  • बैटरी की क्षमता – 43mAh (बड्स)
  • चार्ज करने में समय – लगभग 2 घंटे
  • सर्टिफिकेशन – IP55
  • वज़न – 43 ग्राम (केस के साथ)
  • वज़न – 4 ग्राम (एक बड का)

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Oppo Enco Air 3 Pro एक साधारण से छोटे कार्डबोर्ड (गत्ते) बॉक्स में आये हैं। सबसे पहले बॉक्स खोलते ही, हमें हल्के रंग के बड्स मिले और बाकी ये सभी चीज़ें हैं –

  • Oppo Enco Air 3 Pro
  • USB Type-A से USB type-C चार्जिंग केबल 
  • बड्स में जो इयरटिप मिले हैं, उसके अलावा अलग साइजों के दो इयरटिप 
  • क्विक गाइड और सेफ्टी गाइड 

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: डिज़ाइन और फिट

डिज़ाइन की बात करें तो, डिज़ाइन काफी अच्छा है। कंपनी ने इसके प्रीडिसेस्सर Enco Air 2 Pro के मुकाबले केस के डिज़ाइन में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन Oppo Enco Air3 Pro का डिज़ाइन आपको काफी पसंद आएगा। इसमें भी वही पेबल शेप का केस है और ये सुन्दर भी है। हालांकि Air 2 Pro के मुकाबले ये थोड़ा ज़्यादा प्रीमियम महसूस होता है और मज़बूत भी है। हमें ये हल्के हरे रंग में मिला है और ये रंग भी काफी अच्छा है, हालांकि आप बिल्कुल सादा रंग चाहते हैं, तो ये सफ़ेद रंग में भी उपलब्ध हैं।

Enco Air 3 Pro का वज़न थोड़ा बढ़ गया है, लेकिन फिर भी ये भारी नहीं है और आप आसानी से इसे अपने जेब में या पर्स में लेकर चल सकते हैं। एक और चीज़ जो मुझे यहां अच्छी लगी वो ये है कि ये केस स्मूथ है, लेकिन इस पर उँगलियों के निशान जल्दी से नहीं लगते हैं। हालांकि अगर आपने इसे पर्स या जेब में चाबियों या अन्य किसी नुकीली चीज़ के साथ रखा, तो स्क्रैच लगने की सम्भावना है।

बड्स की बात करें तो, ये Enco Air 2 Pro के मुकाबले थोड़े अलग हैं, लेकिन अच्छे हैं। बनावट में यहां कोई समझौता नज़र नहीं आता, बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और कान में भी ये आरामदायक लगते हैं। इनकी स्टेम थोड़ी लम्बी है बड्स कानों में अच्छे से फिट बैठ जाते हैं। हालांकि अगर आपके साथ ऐसा नहीं है, तो आप इसके साथ आने वाले दो अलग साइजों के इयरटिप को लगाकर देखें। 

इसके अलावा Enco Air 3 Pro IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि आप इन्हें आज कल के बारिश के मौसम में भी आसानी से पहन सकते हैं और साथ ही ये धूल से भी सुरक्षित हैं। 

कुल मिलाकर, इनका वज़न भी ज़्यादा नहीं है और डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम है। कह सकते है कि इस बजट में ये काफी स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आपको मिल रहा है। 

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल

Oppo Enco Air 3 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मौजूद है। वैसे तो इसके साथ ये लगभग सभी स्मार्टफोनों (एंड्राइड और iPhones), लैपटॉप, इत्यादि के साथ कनेक्ट हो जाता है, लेकिन बेहतर ढंग से कंट्रोल और बड्स के टच फीचरों को समझने के लिए HeyMelody ऐप को डाउनलोड करना ज़रूरी है। इस ऐप के बिना भी, इसमें Google Fast Pair सपोर्ट है, जिसके साथ ये अन्य डिवाइसों से जल्दी कनेक्ट करता है। इसकी रेंज और ब्लूटूथ पेयरिंग को लेकर मुझे तो कोई समस्या नहीं आयी। 

इनमें वियर डिटेक्शन सपोर्ट भी है, जो कि एक अच्छा फ़ीचर है, ख़ासकर इस कीमत पर। इसके अलावा इसमें ड्यूल पेयरिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसके साथ ये दो डिवाइस से साथ साथ कनेक्ट रहेगा, आप कभी भी एक से दूसरे में स्विच कर सकते हैं। मैंने इसे अपने लैपटॉप और फ़ोन दोनों से कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन ये लैपटॉप से कनेक्ट नहीं हुआ। हालांकि जब दो स्मार्टफोनों से एक साथ कनेक्ट किया, तो ये आसानी से काम कर गया।

अब बात करते हैं, इसके सबसे ख़ास फ़ीचर ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) की, जिसके लिए आपको HeyMelody ऐप इनस्टॉल करनी होगी। इस ऐप के साथ आप इसके ANC और  transparent मोड को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि अगर आपके पास Oppo या OnePlus का फ़ोन है, तो इस ऐप के बिना भी सारे कंट्रोल आप आसानी से ब्लूटूथ सेटिंग्स में ही देख सकते हैं। 

Oppo Enco Air 3 Pro 49dB ANC ऑफर करता है, जो काफी हद तक बाहर के शोर को कम कर देता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन बड्स में आपको एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के चार विकल्प मिलते हैं – Smart, Max, Moderate, Mild, जिनके साथ आप अपने अनुसार नॉइज़ कैंसलेशन को एडजस्ट कर सकते हैं। 

मैंने इसे Max मोड के साथ बाहर इस्तेमाल किया और वाकई बाहर का शोर काफी हद तक कम हो जाता है, हालांकि तेज़ आवाज़ें जैसे हॉर्न या ज़ोर से बातें करने पर, इसमें हल्का हल्का साउंड आता रहता है। हालांकि घर में जैसे पंखे, एसी, के शोर को ये ANC ऑन करने पर बिल्कुल गायब कर देता है। अगर आप कीमत के अनुसार देखेंगे, तो इसका ANC काफी सफल है, लेकिन वहीँ अगर आप Galaxy Buds या AirPod से इसकी तुलना करेंगे, तो ये गलत होगा। 

अब इसके टच कंट्रोल की बात करें तो, इनमें इन-इयर डिटेक्शन तो है ही, यानि इयरबड कान में डालते और निकालते समय ये अपने आप प्ले और पॉज़ हो जाते हैं। इसके अलावा दोनों में से किसी भी बड पर डबल टैप करने से अगला (Next) म्युज़िक ट्रैक या अगला वीडियो चलने लगेगा। इन्हें 1 सेकेंड तक टैप करके होल्ड करने से ANC और ट्रांसपेरेंट मोड में स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा इन्हें 3 सेकेंड तक टाइप करके होल्ड रखने पर ब्लूटूथ ऑन होता है। 

इनमें फोटो क्लिक करने का ऑप्शन भी मिलता है। कैमरा ऐप खुली हुई है, तो बड पर डबल टैप करने पर ये फोटो क्लिक करता है, लेकिन इसमें 2 सेकेंड का समय लगता है। 

हालांकि टच फ़ीचर अच्छे हैं, लेकिन इनमें वॉल्यूम कंट्रोल करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। इसके अलावा आप इनसे सभी काम कर सकते हैं। 

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: साउंड क्वॉलिटी

Oppo Enco Air 3 Pro को मैंने ऑफिस और बाहर, दोनों जगहों पर इस्तेमाल किया है और मेरा कॉलिंग का अनुभव काफी अच्छा रहा। इसके माइक्रोफोन अपना काम बखूबी करते हैं और कॉलिंग के दौरान कोई रुकावट नहीं आती। हालांकि अगर आप किसी ज़्यादा शोर वाली जगह में हैं या जिनसे आप बात कर रहे हैं, वो भीड़ में हैं, तो उन आवाज़ों के चलते बात करने में थोड़ी समस्या होती है, लेकिन इस कीमत पर इन बड्स से इससे ज़्यादा अपेक्षा रखना भी गलत होगा। 

अब बात करें हैं, इसकी साउंड क्वॉलिटी की, जो इस बजट में काफी अच्छी है। साथ ही इसमें साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर करने के लिए कुछ ऑप्शन भी मिलते हैं, जैसे Oppo Alive audio मोड, जिसमें Spatial audio rendering technology का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ये गेमिंग हो या गाने, चारों तरफ से साउंड सुनाई पड़ता है। 

इसके अलावा इसमें Golden Sound फ़ीचर भी हैं, जो आपको एक बेहतरीन साउंड का अनुभव देने के लिए आपके इयर कनाल का टेस्ट या परीक्षण करते हैं। साथ ही इसमें 12.4mm के ड्राइवर हैं, जिनसे आपको एक अच्छी साउंड क्वॉलिटी का अनुभव मिलता है। 

इसके अलावा Oppo Enco Air 3 Pro में LDAC codec सपोर्ट भी है। हालांकि ये डिफ़ॉल्ट मोड में AAC codec पर ही चलते हैं, लेकिन आप ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाकर इसे बदल सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसमें ये थोड़ी ज़्यादा बैटरी लेंगे। 

मैंने इन पर कई गाने सुने हैं, मुझे आवाज़ काफी प्राकृतिक महसूस हुईं, साथ ही आप गानों के पीछे इंस्ट्रूमेंट की धुनों को भी डिटेल में सुन सकते हैं। हालांकि bass में डिटेल थोड़ी कम लगती है, और ऐसा लगता है कि ये थोड़ा ज़ोर से बज रहा है, लेकिन बाकी साउंड क्वॉलिटी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। 

Oppo Enco Air 3 Pro रिव्यु: बैटरी

Oppo Enco Air 3 Pro बैटरी के मामले में मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आया। हालांकि मैं पूरा दिन इन्हें इस्तेमाल नहीं करती, लेकिन फिर भी मैंने काफी इस्तेमाल किया है और ये लगभग 3 दिन तक चला। इसमें आपको लगभग 30 घंटे का प्लेबैक टाइम केस के साथ मिलता है और बड्स भी लगभग 7 घंटे तक आराम से चलते हैं। हालांकि ANC ऑन करने के बाद ये समय थोड़ा और कम (लगभग 4.5 घंटे) हो जाता है। 

इनमें आपको फैट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसके साथ ये मात्र 10 मिनटों के चार्ज के बाद 2 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट : क्या आपको Oppo Enco Air 3 Pro खरीदना चाहिए ?

सबसे पहले तो मैं ये कहूँगी कि इनका डिज़ाइन वाकई काफी अच्छा है और अगर आप कीमतों के अनुसार देखते हैं, तो Oppo Enco Air 3 Pro अपनी कीमत के साथ पूरा इन्साफ करता है। इसमें आकर्षक डिज़ाइन के अलावा एक अच्छा साउंड क्वॉलिटी का अनुभव, ANC और इन-इयर डिटेक्शन जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। 

इस कीमत पर उपलब्ध अन्य बड्स के मुकाबले आप एक बार ज़रूर इसके बारे में सोच सकते हैं। 

Oppo Enco Air 3 Pro क्यों खरीदें ?

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • IP55 प्रमाणिकता
  • बेहतर साउंड क्वॉलिटी का अनुभव
  • ANC

Oppo Enco Air 3 Pro क्यों ना खरीदें ?

  • बड्स पर वॉल्यूम कंट्रोल नहीं
  • केस पर निशान लग सकते हैं
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

ImageOppo Enco W51 TWS रिव्यु

Oppo Enco W51, हाल ही में इंडियन मार्किट में Oppo द्वारा पेश किये गये TWS (ट्रू वायरलेस इयरफोन) है जिनमे आपको हाइब्रिड नॉइज़ कैन्सलिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। यह कंपनी द्वारा पेश किये गये पहले ANC बड्स है जो 35 डेसिबल तक की नॉइज़ को एलिमिनेट करने का दावा करते है। इसके अलावा यह …

ImageOppo Enco X TWS इयरफोन रिव्यु

Oppo ने साल 2020 में इंडियन मार्किट में Enco M31 और Enco W51 को किफायती कीमत में पेश किया था। अब साल 2021 की शुरुआत में ही अपने प्रीमियम Enco X इयरबड्स को ज्यादा कीमत के साथ पेश किया है। यह TWS इयरफोन Dynaudio के साथ पार्टनरशिप में पेश किया है जिसमे आपको ANC और वायरलेस …

ImageVivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

भारत में अगर आप 20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे, जो देखेंगे कि प्रतियोगिया काफी ज़्यादा है। ऐसे में इसी प्रतियोगिता में तीन कंपनियों ने नए स्मार्टफोन शामिल किये हैं। मार्च के इस महीने में ही Realme Narzo 70 Pro, Vivo T3 5G और iQOO Z9, तीनों के 20,000 रुपए के बजट में भारतीय …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

Be the first to leave a comment.