Home न्यू लांच Oppo A5 हुआ चीन में स्नैपड्रैगन 450 और ड्यूल कैमरा सेटअप के...

Oppo A5 हुआ चीन में स्नैपड्रैगन 450 और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने कल काफी लीक्स और अफवाहों के बात आखिरकार अपने नवीनतम बजट स्मार्टफोन A5 को चीन में लांच कर दिया है। Oppo A5 में आपको नौच-डिस्प्ले के साथ पीछे की तरफ ड्यूल कमरा सेटअप भी दिया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 1,500 युआन (करीब 15,500 रुपये) रखी गयी है।

Oppo A5 के मुख्य आकर्षण:

  • ड्यूल कैमरा सेटअप
  • नौच डिस्प्ले
  • 4320mAh बैटरी
  • किफायती कीमत

यह भी पढ़िए: खो चुके डाटा को केसे करे लैपटॉप या पीसी पर दोबारा प्राप्त

Oppo A5 के फीचर

Oppo A5 में आपको 6.2-इंच की HD+ फुल व्यू वाली नौच डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है. यहाँ पर आपको 2.5D कर्व ग्लास पैनल भी दिया गया है। फोन में आपको 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ Adreno 506 GPU भी मिलता है। प्रोसेसर के साथ आपको 4GB रैम और 64GB इटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Oppo A5

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy Tab A 8.0 हो सकता है SD 430 के साथ; गीकबेंच के अनुसार

फोटोग्राफी के लिए, Oppo A5 में आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13MP + 2MP का क्रमशः f/2.2 और f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा सेटअप मिलता है। सामने की तरफ f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे आपको AI ब्यूटी फीचर भी मिलता है।

अन्य सुविधाओ में, कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो USB टाइप C और 3.5mm ऑडियो जैक के विकल्प दिए गये है। डिवाइस में आपको 4230mAh की बड़ी बैटरी के साथ एंड्राइड ओरियो 8.0 आधारित Color OS 5.1 दिया गया है।

Oppo A5 की कीमत

Oppo A5 की कीमत चीन में 1,500 युआन (करीब 15,500 रुपये) है। स्मार्टफोन अभी चीन में प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी। फोन मिरर पिंक और मिरर ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। अभी भारत में इस फोन के लांच को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।

Oppo A5 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A5
डिस्प्ले 6.2-इंच (19:9) HD+ फुल व्यू, नौच डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास,
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450, Adreno 506 GPU
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरेओ आधारित Color OS 5.1
सेल्फी कैमरा 8MP, f/2.2 अपर्चर लेंस, AI ब्यूटी फीचर
रियर कैमरा 13MP+2MP, LED flash,
बैटरी 4,230mAh
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो USB टाइप C और 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत (चीन में) 1,500 युआन (करीब 15,500 रुपये)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version