Home न्यूज़ Oppo A1k हुआ 6.1-इंच डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के साथ हुआ...

Oppo A1k हुआ 6.1-इंच डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के साथ हुआ लांच: जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने हाल ही में भारतीय बाजारों में 9,990 रुपए की कीमत में Oppo A5s को लांच किया था। इसी के साथ रिपोर्ट्स आई थी की कंपनी Oppo A1k को भी जल्द लांच करने वाली है। इसके चलते हुए Oppo ने रूस में आज Oppo A1k को लांच कर दिया है। यहाँ पर आपको Helio P22 चिपसेट, बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी देखने को मिलती है तो चलिए नज़र डालते है इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर:

यह भी पढ़िए: Google Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है 7 मई को लांच

Oppo A1k की कीमत और उपलब्धता

Oppo A1k को कंपनी ने 9,990 रुब्लेस की कीमत में लांच किया है। यह डिवाइस ब्लैक और रेड कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। और यह डिवाइस इंडिया में महीने के अंत तक 9,999 रुपए की कीमत में लांच की जा सकती है।

Oppo A1k के फीचर

मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किये गये Oppo A1k में आपको सामने की तरफ 6.1-इंच की HD+ डिस्प्ले 1520×720 पिक्सेल रेज़ोलुशन और वाटर-ड्राप नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर यहाँ पर MediaTek Helio P22 चिपसेट मिलेगा जिसके साथ 2GB रैम का विकल्प तथा स्टोरेज के लिए 32GB का विकल्प दिया है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 8MP का रियर सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। Oppo A1k आपको एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6 पर रन करता हुआ दिखाई देता है। और बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़िए: Oppo F11 Pro का क्विक रिव्यु: किफायती कीमत में पॉप-अप कैमेरा

Oppo A1k के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Oppo A5s
डिस्प्ले 6.1-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर MediaTek Helio P22 चिपसेट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित ColorOS 6.0
रियर कैमरा 8MP
सेल्फी कैमरा 5MP
बैटरी 4,000mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS/GLONASS
कीमत 9,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version