कहीं आप भी किसी का WhatsApp मैसेज पढ़ कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का तो नहीं सोच रहे हैं। यदि ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो अभी सावधान हो जाएं, क्योंकि इंटरनेट पर ऑनलाइन टास्क स्कैम काफी तेजी से फैल रहा है, जिसमें फंस कर कई लोगों के लाखों रुपए डूब गए हैं।
ये पढ़ें: X Money: Elon Musk की नई पैसे ट्रांसफर की सुविधा, X पर इस समय से होगी उपलब्ध
ऑनलाइन टास्क स्कैम क्या है?
इस स्कैम में आपको पहले पैसों का लालच दिया जाता है, और शुरू में आप कुछ पैसे कमाते भी है, उसके बाद आपसे सब्सक्रिप्शन के नाम पर एक बड़ा अमाउंट लेकर आपको ब्लॉक कर दिया जाता है, और आप इनके खिलाफ FIR करवा भी देंगे तो इन्हें पकड़ना मुश्किल होगा, क्योंकि ये विदेशी नंबर का उपयोग करते हैं।
इस तरह लूटे जाते हैं पैसे
विस्तार से समझें, तो आपके WhtsApp या अन्य सोशल मीडिया पर पहले आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको बताया जाएगा, कि आपको दिन भर में कुछ छोटे टास्क पूरे करने हैं, जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। ये टास्क ज्यादातर Google Maps पर रिव्यू देने के होते है।
खुश हो कर आप जब हां करते हैं, तो आपको एक टास्क दिया जाता है, जिसे आप कुछ ही मिनट में पूरा कर लेते हैं, उसके बाद पेमेंट लेने के लिए एक Telegram ID दी जाती है, जिसे मैनेजर बताया जाता है। जब आप उस व्यक्ति से Telegram पर बात करते हैं, तो आपको बताया जाता है, कि आपको तीन टास्क पूरा करने पर पैसे मिलेंगे। इसके बाद टास्क के लिए एक ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है।
ग्रुप में फेक यूजर्स द्वारा बड़ी बड़ी अर्निंग्स के स्क्रीनशॉट भेजे जाते हैं, और टास्क की जानकारी भी उसी ग्रुप में मिलती है। जब आप तीनों टास्क को पूरा कर लेते हैं, तो आपके अकाउंट में 120 से लेकर 250 रुपए तक का कुछ अमाउंट भेज दिया जाता है। इसके बाद फिर आपसे तीन टास्क पूरा करने के लिए कहा जाता है, और जब आपको भरोसा हो जाता है, तो 1000 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेने की बात कही जाती है, जिसमें आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे, इसका लालच देकर।
स्कैम अभी भी बरकरार रहता है, जब आप सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो वाकई आपकी कमाई और ज्यादा होने लगती है, और आप उससे भी ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, लेकिन असली स्कैम अब शुरू होता है, जब आप पूरी तरह से उन पर भरोसा करने लगते हैं। इसके बाद आपको लाखों का लालच दिया जाता है, और उसकी सब्सक्रिप्शन फीस भी ज्यादा होती है, और आपको उन पर भरोसा हो जाता है, तो आप लालच में आकर 50 हजार 1 लाख रुपए तक का अमाउंट उनके खाते में जमा कर देते हैं. इसके बाद आपको सब जगह से ब्लॉक कर दिया जाता है।
ऑनलाइन टास्क के नाम पर व्यक्ति से ठगे 2 लाख 18 हजार रुपए
हाल ही में फरीदाबाद के एक व्यक्ति को इसी तरह रोजाना तीन हजार रूपये कमाने का लालच दिया गया। उनके WhatsApp पर इसी तरह का एक मैसेज आया, और उन्हें वैसे ही सोशल मीडिया अकाउंट में जोड़ा गया। उसकर बाद प्रीपेड टास्क में ज्यादा कमाई होगी ये बोल कर उनसे 2 लाख 18 रुपए की ठगी कर ली गई।
इस तरह रखें ध्यान
यदि आपके फोन पर भी इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो आपको सबसे पहले तो उस पर ध्यान दिए बिना ही उसको ब्लॉक कर देना है। यदि आपको फिर भी मन में रहता है, कि पैसे कमाने का मौका मिल सकता है, तो तब तक उन टास्क को पूरा करें, जब तक वो आपको पैसे दे रहे हैं, यदि वो आपसे इसी तरह सब्सक्रिप्शन लेने की बात करें, तो आप उन्हें उसी समय ब्लॉक कर दें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।