Home अफवाहे/लीक्स OnePlus ला रहा है अपना फर्स्ट एवर Foldable स्मार्टफोन, इस ही साल...

OnePlus ला रहा है अपना फर्स्ट एवर Foldable स्मार्टफोन, इस ही साल हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

0

OnePlus जल्द ही अपने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus स्मार्टफोन्स के साथ-साथ, इस साल कई सारे नए डिवाइस भी लॉन्च करेगा, जैसा OnePlus कीबोर्ड और OnePlus Pad इत्यादि। अभी हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने OnePlus foldable स्मार्टफोन को लेकर टीज़ किया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के मुताबिक, OnePlus जल्द ही (हॉरिजॉन्टल) फोल्डेबल स्मार्टफोन और क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी।

यह भी पढ़े :-मार्च में आ रहा है Coca-Cola फोन, लॉन्च से पहले लीक हुआ फोन का लुक

OnePlus foldable स्मार्टफोन लॉन्च

टिपस्टर मुकुल शर्मा का दावा है कि OnePlus इस साल स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य डिवाइस के अलावा, OnePlus फोल्डेबल्स को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आगे उन्होंने बताया कि ब्रांड भविष्य में हॉरिजॉन्टल फोल्डिंग और वर्टिकल फोल्डिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। OnePlus से पहले Oppo भी अपना फर्स्ट एवर फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है।

अपनी बात की पुष्टि के लिए टिपस्टर ने ट्रेडमार्क की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। तस्वीर से पता चलता है कि OnePlus अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम OnePlus V fold और OnePlus V flip रख सकता है। अफसोस की बात है कि इनमें से किसी भी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अभी तक कुछ खबर नहीं मिली है। यह भी पढ़े:- भारत ला रहा है स्वदेशी OS “BharOS”, अब यूज़र्स को मिलेगी फुल प्राइवेसी, जानिए BharOS से जुडी पूरी जानकारी

कुछ रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि, दोनों डिवाइसों में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालाँकि, हम अभी इसके बारे में स्पष्ट नहीं कह सकते हैं। इसके अलावा, एक चीज जिसके बारे में हम निश्चित हैं, वह यह है कि OnePlus foldable स्मार्टफोन बाजार में अन्य विकल्पों को कड़ी टक्कर देगा, जिसमें Oppo Find N series, Samsung Galaxy Z series, Vivo X Fold series आदि शामिल हैं।

आगामी 7 फरवरी को OnePlus अपने कई डिवाइस लॉन्च करेगा। अभी तक OnePlus फोल्ड स्मार्टफोन के लॉन्च सम्बन्धी कोई भी जानकरी हमें नहीं मिली है। हम निश्चित रूप से इस ही साल OnePlus V fold और OnePlus V flip के लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-जानिए कैसा होगा OnePlus के सबसे पहले Tablet का लुक, 7 फरवरी को होगा लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version