Moto Razr 40, OnePlus Nord 3 समेत जुलाई के पहले हफ्ते में ही लॉन्च होंगे ये 8 फोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में कई बड़ी मोबाइल कंपनियां आज से अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने की शुरुआत करेंगी। इस लिहाज से साल की तीसरी तिमाही वाले जुलाई की शुरुआत काफी व्यस्त होगी। हम आपको पहले ही बता बता चुके हैं कि OnePlus, Samsung, Realme, Motorola, Oppo, iQOO और Nothing अपने फोन पेश करने के लिए तैयार हैं। इनमें से ज्यादातर जुलाई के पहले हफ्ते में ही आपके सामने आ जाएंगे। स्मार्टफोन लॉन्च होने की शुरुआत सोमवार शाम 5 बजे से Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra को पेश करने के साथ होगी।

ये भी पढ़ें : Nothing Phone (2) की Flipkart पर 2000 रुपये में प्री-बुकिंग शुरू, एक्सेसरीज पर मिल रहे ढेरों ऑफर

OnePlus लोकप्रिय Nord सीरीज़ तो Realme Narzo और Samsung अपनी M-सीरीज़ भारतीय बाज़ार में उतारने वाला है। इसके अलावा, Oppo Reno 10 सीरीज़, iQOO अपनी iQOO Neo 7 सीरीज़ और Nothing दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन उतारेगा। कुल मिलाकर पहले सप्ताह 8 डिवाइस लॉन्च की जाएंगी। आइए जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होने वाली इन डिवाइस की विशेषताओं और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

3 जुलाई को आएगी Moto Razr 40 सीरीज़

मोटोरोला अपने हालिया वैश्विक लॉन्च के बाद आखिरकार भारतीय बाज़ार में अपने 2 नए फोल्डेबल फोन Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra उतारने वाला है। दोनों फोन में एक तरह की मेन डिस्प्ले लेकिन अलग-अलग के सेकेंडरी डिस्प्ले हैं। दोनों की बैट्री में भबी अंतर है। इसे 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

Moto Razr 40

Moto Razr 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले होगी। वहीं, 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ बाहर की ओर 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले होगी। प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 दिया जाएगा और 8GB व 12GB रैम के साथ 128GB व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी। बैट्री की बात करें तो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैट्री मिलेगी। 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, एक USB टाइप-सी पोर्ट और NFC सपोर्टेड होगा। इसकी अपेक्षित कीमत 60,000 रुपये बताई जा रही है।

Moto Razr 40 Ultra

Moto Razr 40 Ultra में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलेगी। 3.6-इंच की बाहरी डिस्प्ले होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ pOLED स्क्रीन होगी। इसका प्रोसेसर Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 होगा। इसमें 8GB और 12GB रैम के साथ 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगी। 3,800mAh की बैट्री 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। डिवाइस में OIS के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा, 5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी पोर्ट और NFC सपोर्ट मिलेगा। इसकी अपेक्षित कीमत 90,000 रुपये बताई जा रही है।

4 जुलाई को लॉन्च होगा iQOO Neo 7 Pro

गेमर्स के लिए डिज़ाइन किए गए एक नए डिवाइस iQOO Neo 7 Pro को शामिल करके कंपनी अपनी Neo 7 सीरीज़ का विस्तार कर रही है। यह डिज़ाइन में Neo 7 की तरह ही है लेकिन इसमें नया चिपसेट, कैमरा सिस्टम और बैक लेदर फिनिश दिया गया है। iQOO Neo 7 Pro को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री Amazon पर होगी।

iQOO Neo 7 Pro में कंपनी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 मिल सकता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर का ट्रिपर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अतिरिक्त, 5G कनेक्टिविटी के साथ डुअल 4G VoLTE, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर, NFC, WiFi 6, हाई PWM डिस्प्ले, ब्लू लाइट फिल्टर, ब्लूटूथ LE मिल सकते हैं। इसकी अपेक्षित कीमत 34,000 रुपये बताई जा रही है।

5 जुलाई को पेश होगा OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE 3

इसमें कोई शक नहीं कि बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन की कतार में OnePlus Nord 3 भी शामिल है। OnePlus Nord 3 भारत में 5 जुलाई को OnePlus Nord CE 3 और Nord Buds 2r के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 में 6.74-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी। प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 है। यह फोन 16GB, अतिरिक्त 8GB वर्चुअल मेमोरी और 256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। बैट्री 5,000mAh की हो सकती है, जिसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। प्राइमरी कैमरा 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर को होगा और सेल्फी 16MP की हो सकती है। 5G कनेक्टिविटी वाली डिवाइस डुअल 4G VoLTE, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर, NFC, WiFi 6, अलर्ट स्लाइडर भी दे सकती है। इसकी अपेक्षित कीमत 32,000 रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : कैसे करें Aadhar ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट, जानिए Aadhar डिटेल्स अपडेट करने के सारे तरीके

OnePlus Nord CE 3

OnePlus Nord CE 3 में 6.74-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर लगा होगा। 8GB, अतिरिक्त 8GB वर्चुअल मेमोरी और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाली यह डिवाइस 5,000mAh बैट्री की होगी, जिसमें 80W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर को होगा, जबकि सेल्फी कैमरा 16MP का हो सकता है। 5G कनेक्टिविटी वाला यह फोन डुअल 4G VoLTE, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, जायरोस्कोप, डुअल स्पीकर, NFC, WiFi 6 को भी सपोर्ट कर सकता है। इसकी संभावित कीमत 25,000 रुपये हो सकती है।

6 जुलाई को आएगा Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro

Realme का सहायक-ब्रांड Narzo दो नए स्मार्टफोन Narzo 60 और Narzo 60 Pro 6 जुलाई को पेश करने वाला है। लीक और अफवाहों के मुताबिक, Realme Narzo 60 MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट से लैस होगा, जिसमें 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। कंपनी अपना पहला लेदर बैक डिज़ाइन पेश करेगी। इसमें 1TB तक की स्टोरेज की क्षमता के साथ और भी बहुत सी चीजें होंगी।

Realme Narzo 60

8GB, अतिरिक्त 8GB वर्चुअल मेमोरी और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाले Realme Narzo 60 में 5,000mAh की बैट्री होगी, जिसमें 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP, 2MP डेप्थ सेंसर का होगा। 5G कनेक्टिविटी वाली यह डिवाइस डुअल 4G VoLTE, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, जायरोस्कोप, डुअल स्पीकर, लेदर बैक के साथ मिलेगी। इसकी संभावित कीमत 18000 रुपये बताई जा रही है।

Realme Narzo 60 Pro

Realme Narzo 60 Pro में 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसका प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6020 हो सकता है। 8GB, अतिरिक्त 8GB वर्चुअल मेमोरी और 256GB स्टोरेज के साथ इस डिवाइस की बैट्री 5,000mAh की हो सकती है, जिसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 64MP, 2MP डेप्थ सेंसर का होगा। 5G सपोर्टेड फोन डुअल 4G VoLTE, Z-एक्सिस लीनियर मोटर, जायरोस्कोप, डुअल स्पीकर, लेदर बैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 22,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

7 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M34

Samsung Galaxy M34 को 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह एक 5G बजट फोन होगा, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आने वाले Samsung Galaxy M34 में 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग के साथ आ सकती है। 6,000mAh बैट्री वाले फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। डिवाइस में Z-एक्सिस लीनियर मोटर, जायरोस्कोप, डुअल स्पीकर मिल सकते हैं। इसकी अपेक्षित कीमत 19,000 रुपये बताई जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageजून 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in June 2023

मई 2023 का महीना स्मार्टफोनों से भरा हुआ रहा है। इस महीने में ढेरों बेहतरीन फ़ोन जैसे Google Pixel 7a, Pixel Fold, Poco F5, Redmi A2 सीरीज़ भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुए। इसके अलावा Pixel Fold और Realme 11 सीरीज़ जैसे स्मार्टफोनों ने विश्व स्तर पर एंट्री ली। लेकिन जून 2023 का महीना भी खाली …

Imageभारत में 3 जुलाई को लॉन्च होगी Motorola Razr 40 सीरीज़

Motorola ने गुरुवार को अपने Motorola Razr 40 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि 3 जुलाई को Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये फोल्डेबल “फ्लिप” फोन Amazon, Reliance Digital स्टोर सहित अन्य प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोरों से खरीदे जा सकेंगे। ये …

Imageगीकबेंच पर लीक हुए OnePlus Nord 4 के फ़ीचर, जल्दी होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 4 के बाद कंपनी अगले Nord फ़ोन पर काम कर रही है। दरअसल, एक नए OnePlus फ़ोन को हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है और रिपोर्टों के अनुसार ये OnePlus Nord 4 हो सकता है। पिछले साल कंपनी ने OnePlus Nord 3 को जुलाई में लॉन्च किया था, लेकिन …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

Discuss

Be the first to leave a comment.