OnePlus Nord 4 रिव्यु: एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus ने कुछ ही समय पहले OnePlus Nord 4 Lite को लॉन्च किया था और अब नया OnePlus Nord 4 भी भारतीय बाज़ार में आ गया है। ये मिड-रेंज फ़ोन नए Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आया है, जिसके साथ फिलहाल भारत में Realme GT 6T ही उपलब्ध है। अब प्रश्न ये है कि क्या 30,000 के बजट में ये नया OnePlus Nord 4,  Realme GT 6T या इसी कीमत पर उपलब्ध Nothing Phone 2a को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है या इस बजट में फ़ोन खरीदने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प है ?  मैं इस फ़ोन को पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रही हूँ और अगर आपके मन में भी इस फ़ोन को लेकर इसी तरह के सवाल हैं, तो आप इस OnePlus Nord 4 रिव्यु की मदद से जवाब ढूंढ सकते हैं। 

खूबियाँ

  • पतले बेज़ेल के साथ अच्छा AMOLED डिस्प्ले
  • ब्राइटनेस अच्छी है
  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • कुछ अच्छे AI फीचर
  • 4 साल तक सॉफ्टवेयर और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • अच्छी चार्जिंग स्पीड

कमियाँ

  • साधारण डिज़ाइन
  • स्क्रीन ज़्यादा रिफ्लेक्टिव है
  • सेकेंडरी कैमरा एवरेज परफॉरमेंस देते हैं
  • थोड़ा ब्लोटवेयर है

OnePlus Nord 4 की कीमतें

  • 8+128GB – 29,999 रुपए
  • 8+256GB – 32,999 रुपए
  • 12+256GB – 35,999 रुपए

OnePlus Nord 4 5G रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड

OnePlus Nord 4 तीन कलर वैरिएंट में आया है – काला (Obsidian Midnight), सिल्वर (Mercurial Silver) और हरा (Oasis Green), इनमें से हमें आखिर वाला मिला है। हालांकि तीनों रंगों में टेक्सचर का अंतर है। काले रंग के मॉडल में ब्रश गनमेटल डिज़ाइन है, सिल्वर मॉडल में टेड़ी दिखने वाली लाइनों के साथ एक अलग टेक्सचर है और हल्के हरे रंग का वैरिएंट, ड्यूल टोन फिनिश के साथ आता है। 

आप देख सकते हैं कि इस हरे रंग के वैरिएंट में ऊपर की तरफ ग्लास है, जिसमें दो कैमरा रिंग हैं। वहीँ निचले हिस्से में दो रंगों का मेल दिखता है और इस पर मेट फिनिश है, जिसके कारण निशान भी आसानी से नहीं लगते। इस फ़ोन के लिए कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन को चुना है, जो कि काफी समय बाद किसी स्मार्टफोन में देखने को मिला है। इसका मतलब है, रियर पैनल ही फोल्ड होता हुआ, स्क्रीन से जा मिला है (स्क्रीन और रियर पैनल के बीच कोई फ्रेम नहीं है)। लेकिन वहीँ कर्व्ड एज न होने और फ्लैट डिस्प्ले के कारण इसे एक हाथ से ऑपरेट करने में मुश्किल आती है। साथ ही इसका बैक भी थोड़ा फिसलता है। हालांकि इन छोटी-छोटी समस्याओं को आप कवर लगाकर दूर कर सकते हैं। 

रियर पैनल पर ग्लास वाले हिस्से में दो कैमरा रिंग को हॉरिज़ॉन्टली लगाया गया है। इनके ठीक सामने दो फ़्लैश लाइट हैं और साइडों में इसी हिस्से में ऐन्टेना है। इसके अलावा पैनल के बीच में OnePlus लोगो है। हालांकि इसका डिज़ाइन हाल ही में आये किफ़ायती मॉडल – OnePlus Nord CE4 Lite से काफी अलग है। 

इसके दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं और बायीं साइड पर OnePlus का अलर्ट स्लाइडर, जो काफी लोगों की पसंद है। कुछ समय पहले तक ये केवल OnePlus के फ़्लैगशिप फोनों का ही हिस्सा था, लेकिन अब OnePlus के मिड-रेंज फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी। इसमें नीचे की तरफ सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफ़ोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है, वहीँ ऊपर आपको सेकेंडरी स्पीकर, IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन मिलेंगे।  

फ़ोन में फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर बीच में पंच-होल सेल्फी सेंसर है। ये स्क्रीन 6.74-इंच की है, जिसमें निचली साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और ये काफी तेज़ी से फ़ोन को अनलॉक करता है। बात करें फ़ोन के वज़न की तो इसका वज़न 199.5 ग्राम है, जो कि बहुत कम तो नहीं है, लेकिन इस बात को कहते हुए हम ये भी बताना चाहेंगे, कि फ़ोन की बैटरी भी 5500mAh की है। साथ ही प्लास्टिक के मुकाबले मेटल बॉडी में भी वज़न ज़्यादा होता है, लेकिन देखने में प्रीमियम भी ज़्यादा होती है। 

कुल मिलाकर, फ़ोन का डिज़ाइन अच्छा और प्रीमियम है, लेकिन मैं इसे आकर्षक नहीं कहूँगी, क्योंकि डिज़ाइन थोड़ा साधारण है। साथ ही फ्लैट किनारे और वज़न थोड़ा ज़्यादा होने के कारण, इसमें कभी कभी दोनों हाथों की ज़रुरत पड़ ही जाती है। कर्व्ड एज के साथ फ़ोन थोड़ा और स्टाइलिश और स्लिम हो सकता था।  

OnePlus Nord 4 रिव्यु - डिस्प्ले

Nord 4 की डिस्प्ले अच्छी है। इस बजट में ये 6.74-इंच की स्क्रीन 1.5K रेज़ॉल्यूशन (2772 × 1240 पिक्सल्स) के साथ आयी है। साथ ही AMOLED पैनल होने के कारण रंग भी इस पर अच्छे नज़र आते हैं। HDR वीडियो में डिटेल शार्प हैं और हाईलाइट भी काफी अच्छे से दिखते हैं। हालांकि काले और हरे रंग में ये थोड़ा संघर्ष करता है। 

इसमें Vivid, Natural और Pro modes में Brilliant, Cinematic, कुल चार कलर प्रोफाइल हैं। इनमें से Natural मोड आँखों के अनुसार थोड़ा बेहतर है। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है, जिसके साथ स्क्रीन काफी स्मूथ लगती है, लेकिन गेमिंग के दौरान ये 60Hz पर ही चलते हैं। 

डिस्प्ले 2150 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है और तेज़ धूप में भी देखें, तो ये काफी ब्राइट है, लेकिन काफी रिफ्लेक्टिव भी है, जिसके कारण तेज़ रौशनी भी स्क्रीन में अपनी शक्ल नज़र आने लगती है। 

कुल मिलाकर, इस बजट में स्क्रीन काफी ब्राइट और शार्प है। आप इस पर कंटेंट देखें या गेमिंग या सोशल मीडिया, ये अच्छे रंग दर्शाती है और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। 

OnePlus Nord 4 रिव्यु - कैमरा

OnePlus Nord 4 में रियर पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 112 डिग्री 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा फिट किये गए हैं और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेंसर है। 

प्राइमरी कैमरा दिन की रौशनी में काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है, OIS के कारण फोटो स्टेबल भी रहते हैं। ये सीन की डिटेल को और रंगों को सही तरह से कैप्चर कर पाता है और इनमें डायनामिक रेंज भी अच्छी है। वहीं रात के समय में कैमरा का संघर्ष दिखता है। हालांकि अगर लाइटिंग अच्छी है, तो ये थोड़ी बेहतर फोटो ले सकता है लेकिन ज़ूम करने पर आपको डिटेल कम होती नज़र आएँगी। 

आप नीचे लो-लाइट शॉट्स में देख सकते हैं कि डिटेल बहुत ज़्यादा नहीं है और रंगों में भी थोड़ा बदलाव है। हालांकि इस समय में भी डायनामिक रेंज अच्छी है, ये तस्वीरों में परछाईयों को अच्छे से दिखा पा रहा है, लेकिन दिन के समय के फोटो के मुकाबले, इनमें ज़ूम करने पर नॉइज़ दिखती है।

वहीँ अल्ट्रा वाइड सेंसर से ली गयी तस्वीरों में डिटेल एवरेज हैं, लेकिन रंगों में काफी अंतर दिखता है। आप नीचे दी गयी फोटो में घास के रंग में अंतर देख सकते हैं, कि इसे कितना ज़्यादा हरा कर दिया है। इसके साथ आप 2x ज़ूम में भी फोटो ले सकते हैं।

  • 0.6x (अल्ट्रा-वाइड)

16MP का सेल्फी सेंसर भी अच्छा है, जो आपको सोशल मीडिया के लायक तस्वीरें तो दे सकता है, लेकिन डिटेल थोड़ी सॉफ्ट आती हैं। हालांकि इसमें Retouch Skin Tone, Cheek, Teeth, इत्यादि फिल्टरों के साथ आप अपनी सेल्फी को थोड़ा और निखार सकते हैं। अच्छी बात ये है कि डिफ़ॉल्ट मोड में ये स्किन टोन को बिल्कुल प्राकृतिक ही रखता है। 

कुल मिलाकर, इसका प्राइमरी सेंसर अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है, लेकिन वहीँ अल्ट्रा वाइड कैमरा और सेल्फी सेंसर एवरेज हैं। सोशल मीडिया लायक फोटो आप इससे ले सकते हैं, लेकिन अगर स्मार्टफोन आप फोटोग्राफी के लिए चाहते हैं, तो आपको दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।   

ये फ़ोन 60fps पर 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और 120fps के साथ 1080p पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फ्रंट कैमरा से केवल 30fps पर 1080p में वीडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें पोर्ट्रेट वीडियो मोड, अल्ट्रा-वाइड शूटिंग मोड भी मिलते है, जिनके साथ 1080p रेज़ॉल्यूशन में शूट किया जा सकता है। वीडियो बनाते समय अगर आपके हाथ थोड़े-बहुत काँपते भी हैं, तो उसके लिए इसमें EIS और OIS सपोर्ट भी है।

OnePlus Nord 4 रिव्यु – सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

OnePlus Nord 4 को लेकर कंपनी ने परफॉरमेंस पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया है और इसीलिए फ़ोन में Qualcomm का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 3 मौजूद है। ये 7 Gen 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें उससे काफी बेहतर CPU परफॉरमेंस मिलती है। इससे पहले हम Realme GT 6T में भी इस चिप का परफॉरमेंस देख चुके हैं और ये काफी पावरफुल है। इसे थोड़ा और बूस्ट करने के लिए 12GB तक की LPDDR5X RAM और 256 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी है। 

Snapdragon 7 Plus Gen 3 का AnTuTu स्कोर 1441856 पॉइंट्स है और 8s Gen 3 का AnTuTu स्कोर 1488507 पॉइंट्स है। आप देख सकते हैं कि इनमें काफी कम अंतर है। नए 7+ Gen 3 के साथ आप Nord 4 पर कोई भी काम करें, ये आसानी से संभाल सकता है। मैंने इस अपने काम के अनुसार काफी मल्टी-टास्किंग की है, रोज़ के सभी कामों में इसका इस्तेमाल किया है और मुझे ये काफी स्मूथ लगा। इसी बजट में Nord 4 को टक्कर देने के लिए Realme GT 6T इसी चिप के साथ उपलब्ध है और Nothing Phone 2a भी हाल ही में इसी कीमत पर Dimensity 7200 Pro चिप के साथ आया है। ये भी एक 4nm चिप है, लेकिन इसका AnTuTu स्कोर 7 Plus Gen 3 के मुकाबले में केवल 708424 पॉइंट्स है, तो आप देख सकते हैं कि परफॉरमेंस के मामले में OnePlus Nord 4 अपने प्रतियोगियों से कहीं बेहतर है।

गेमिंग की बात करें तो, हैवी गेम जैसे Call of Duty Mobile भी इस पर आसानी से चला और आधे घंटे की गेमिंग में कोई लैग नहीं था। फ़ोन थोड़ा गर्म हो भी जाए, तो फ्रेम रेट ऊठे पर ही लॉक रहता है, हालांकि अधिकतम ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट के साथ कुछ फ्रेम ड्रॉप देखने को मिलते हैं, लेकिन ये बहुत कम थे। हम कह सकते हैं कि ये एक अच्छा गेमिंग फ़ोन है, जिसमें कोई गर्म होने जैसी समस्या या बैटरी की ज़्यादा खपत होने जैसी परेशानी नहीं आयी। परफॉरमेंस को जानने के लिए हमने इस पर थ्रोटल टेस्ट भी किया और इसकी परफॉरमेंस 69% पर थ्रोटल हुई।

हमने इसकी परफॉरमेंस की सीमा जांचने के लिए इस पर बेंचमार्क टेस्टिंग भी की है, जिसके स्कोर आप नीचे देख सकते हैं। 

सॉफ्टवेयर 

इस फ़ोन में OxygenOS 14.1 है, ये Android 14 पर आधारित है। मेरे लिए इसका अनुभव काफी अच्छा और आसान रहा, क्योंकि मैं इससे पहले भी OnePlus का ही फ़ोन इस्तेमाल कर रही थी। अगर आप किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से भी इसमें स्विच करते हैं, तो ये काफी आसान इंटरफ़ेस है। हालांकि कुछ प्री-इन्सटाल्ड ऐप्स इसमें भी हैं, लेकिन सभी को आप अनइनस्टॉल कर सकते हैं। 

OxygenOS 14.1, Oppo के ColorOS जैसा ही है,  तो यहां भी आपको File Dock फ़ीचर मिलेगा, जिसके साथ आप आसानी से कोई भी डॉक्यूमेंट, फोटो, टेक्स्ट इत्यादि यहां सेव करके, इसे अलग-अलग ऐप्स में शेयर कर सकते हैं। 

हाँ, एक चीज़ और यहां आयी है – नए AI फ़ीचर। इसमें भी आपको AI Speak, AI Summary, और कैमरा में AI Eraser जैसे कई फ़ीचर मिलते हैं। इनमें मैंने हिंदी आर्टिकल लगाकर AI Speak फ़ीचर का इस्तेमाल किया और वाकई में इसे पूरा आर्टिकल पढ़ दिया, जो कि काफी दिलचस्प रहा, लेकिन वहीँ ये न पढ़ने वाली चीज़ें, जैसे विज्ञापन, किसी अन्य आर्टिकल का लिंक, इत्यादि, लेख के बीच में आने वाली सभी चीज़ें पढ़ता जाता है, जो थोड़ा अजीब लगता है। इसका AI Summary फ़ीचर भी किसी न्यूज़ की मुख्य बातों को लेकर पॉइंट्स में आपके सामने रखता है।  

OnePlus Nord 4 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

OnePlus Nord 4 (5500mAh, 100W फ़ास्ट चार्जिंग) में इसके प्रीडिसेस्सर Nord 3 (5000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग) के मुकाबले बैटरी भी बड़ी है और थोड़ी ही सही, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग भी बेहतर है। वहीँ इसके प्रतियोगी Realme GT 6T में भी इसी की तरह 5500mAh की बैटरी है और फ़ास्ट चार्जिंग इसी थोड़ी बेहतर 120W की है। वहीँ Nothing Phone 2a में केवल 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो कि इनके मुकाबले में काफी कम है, लेकिन वहीँ इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो इस बजट में इसी फ़ोन में नहीं मिलता।

मैंने 47% प्रतिशत पर Youtube वीडियो शुरू किया और 1 घंटे के बाद इसकी बैटरी 40% थी, यानि 1 घंटे की कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान इसकी बैटरी मात्र 7% कम हुई। इसके अलावा मैंने फ़ोन पर कॉलिंग, बेंचमार्किंग टेस्टिंग ऐप्स, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, थोड़ी गेमिंग, और अन्य कुछ ऐप्स इस्तेमाल कीं। इसके बाद भी दिन के अंत में इसमें 20% बैटरी बाकी थी। फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, फ़ोन को मैंने 42% पर चार्जिंग पर लगाया था और 10 मिनट में ये 72% तक चार्ज हो गया।

इतना तो साफ़ है कि फ़ोन में बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और चार्जिंग स्पीड भी काफी अच्छी है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको OnePlus Nord 4 5G खरीदना चाहिए?

SmartPrix रेटिंग: 8.5/10

डिज़ाइन:

डिस्प्ले:

कैमरा:

परफॉरमेंस:

बैटरी:

7/10

8/10

7/10

9/10

9/10

OnePlus Nord 4 भारत में 28,000 रुपए के बजट में आया है और इस बजट में डिस्प्ले, परफॉरमेंस और बैटरी को लेकर ये बाकी स्मार्टफोनों को कड़ी टक्कर देता है। फ़ोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ गेमिंग या कंटेंट स्ट्रीमिंग काफी मज़ेदार है। Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ आपको फ़ोन में काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलता है। आप कोई भी कार्य करें, ये फ़ोन हैंडल कर लेता है और कोई रुकावट नहीं दिखती। इसके अलावा बैटरी के मामले में भी OnePlus ने यहां अपने यूज़र्स को निराश नहीं किया है। आप गेमिंग करें, घंटों वीडियो देखें, या फोटोग्राफी, इसकी बड़ी बैटरी आराम से पूरा दिन आपका साथ निभाएगी। इसके अलावा कुछ AI फ़ीचर भी यहां काम के हैं और कंपनी इस बार 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है, जिसके साथ ये फ़ोन एक अच्छी डील है। वहीँ ये बात ध्यान रखें कि ये डिवाइस एक कैमरा फ़ोन नहीं है, हालांकि प्राइमरी सेंसर अच्छी परफॉरमेंस देता है, लेकिन सेकेंडरी रियर कैमरा और सेल्फी सेंसर एवरेज ही हैं। इसके अलावा फ़ोन का डिज़ाइन बुरा नहीं है, लेकिन थोड़ा सादा है। इसके मुकाबले में Nothing Phone 2a का पारदर्शी डिज़ाइन, ग्लिफ इंटरफ़ेस इसे थोड़ा अलग बनाता है। लेकिन डिज़ाइन सबका अपनी व्यक्तिगत पसंद की बात है, तो इस बजट में अगर एक अच्छा और हर फ़ीचर के अनुसार उपयोगी फ़ोन आप चाहते हैं, तो OnePlus Nord 4 आपको निराश नहीं करता।

सबसे पहला रिव्यु जुलाई 2024 में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

ImageOnePlus Nord CE4 Lite 5G रिव्यु: नयी डिस्प्ले, पुराना परफॉरमेंस

OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन Nord CE4 Lite 5G लॉन्च किया है। Nord CE 3 Lite के इस सक्सेसर में कई अपग्रेड आये हैं, लेकिन वहीँ चिपसेट कंपनी के purana ही रखा है । इसमें सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड है AMOLED डिस्प्ले। इसके अलावा बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग में भी …

ImageOnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और दमदार AI टूल्स

OnePlus ने भारत में अपनी नई Nord सीरीज़ के दो स्मार्टफोन – OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन Android 15, दमदार प्रोसेसर और लेटेस्ट AI फीचरओं से लैस हैं। Nord 5 को जहां प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में Snapdragon 8s Gen 3 के साथ उतरा गया है, वहीं …

ImageOnePlus Nord 5 Alternatives: ₹35,000 के अंदर ये 5 स्मार्टफोन जो फीचरों में किसी से कम नहीं हैं

OnePlus Nord 5 भारत में लॉन्च हो चुका है और ये एक बेहतरीन मिड-रेंज फ्लैगशिप है, लेकिन अगर किसी कारण से आप इसके अलावा या कुछ अलग और बेहतर वैल्यू वाले विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन इस समय आपके लिए उपलब्ध हैं जो इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकते …

Discuss

Be the first to leave a comment.