OnePlus ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नए फ्लैगशिप OnePlus Buds Pro 3 को भी शामिल कर लिया है। ये वायरलेस ईयरबड्स पहली झलक में एक प्रीमियम डिज़ाइन का अनुभव देते हैं और अच्छी साउंड क्वॉलिटी के लिए इन्हें डेनिश हाई-एंड स्पीकर बनाने वाली कंपनी Dynaudio ने ट्यून किया है। कंपनी ने यहां बेहतरीन फीचर्स, लम्बी बैटरी लाइफ के साथ अपने यूज़र्स को एक प्रीमियम वायरलेस बड्स का अनुभव देने की पूरी कोशिश की है, लेकिन ये कोशिश कितनी सफल हुई है, ये जानने के लिए हम इन्हें कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और इस OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु में हम इनके डिज़ाइन, साउंड क्वॉलिटी, बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी जैसी चीज़ों के बारे में विस्तार से बात करेंगे, जिससे आप जान सकें कि ये ईयरबड्स आपके लिए सही विकल्प हैं या नहीं।
OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु
Smartprix स्कोर 4.5/5
खूबियां
- केस और बड्स की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है
- ANC बहुत असरदार है
- IP55 रेटिंग है
- बास बहुत अच्छा है
कमियाँ
- केस थोड़ा भारी है
सीधे जाएँ:
OnePlus Buds Pro 3 की कीमतें
भारत में OnePlus Buds Pro 3 की कीमत 11,999 रुपए है और आप इसे दो रंगों में 24 अगस्त से खरीद सकते हैं।
OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु: डिज़ाइन और फिट
इस बार OnePlus Buds Pro 3 के लिए कंपनी ने एक नया डिज़ाइन चुना है। जहाँ Buds Pro 2 में केस का डिज़ाइन एक सूटकेस जैसा था, वहीँ इस नए फ्लैगशिप ईयरबड्स में पेबल शेप केस है। इसे एक प्रीमियम लुक और फील देने के लिए कंपनी ने लैदर जैसी फिनिश देने की कोशिश की है, लेकिन असल में ये लैदर नहीं, बल्कि मज़बूत प्लास्टिक है, जिस पर लैदर जैसा टेक्सचर है। साथ ही इसका ड्यूल टोन फिनिश इसमें एक नयेपन का एहसास देता है। आगे और पीछे की तरफ से इसमें लैदर फिनिश है, वहीँ साइडों से इसमें मेटल फिनिश देखने को मिलती है।
कंपनी ने इसे दो रंगों में पेश किया है। काले के साथ ग्रे शेड और जो हमारे पास है, सफ़ेद के साथ सुनेहरा शेड। इस नए डिज़ाइन के साथ ये बेहतर और कॉम्पैक्ट हैं, जो आसानी से आपके जेब में फिट हो सकते हैं।
इस केस को खोलने पर दोनों बड्स के बीच में एक LED इंडिकेटर हरे रंग में जलता नज़र आता है और नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट और एक दूसरी एलईडी इंडिकेटर है, जो चार्जिंग के समय जलती है। इसके दायीं साइड में एक बटन है जो पेयरिंग के लिए दी गयी है।
अब बात करें बड्स के डिज़ाइन की, तो यहां भी मेट और ग्लॉसी दो तरह के फिनिश है, आगे का हिस्सा सफ़ेद रंग में मेट फिनिश के साथ है और पीछे की तरफ स्टील जैसा ग्लॉसी फिनिश है। इस डिज़ाइन के साथ ये बड्स भी काफी प्रीमियम लगते हैं और एयर – पॉड्स जैसे आकार के साथ कानों में इनकी फिट भी बहुत अच्छी है और लम्बे समय तक आप इन्हें आराम से पहन सकते हैं। हालांकि आप अपने कानों के अनुसार इसमें आगे टिप को बदल सकते हैं। बड्स में लगे टिप के अलावा आपको इसमें तीन और अलग – अलग आकार के टिप मिलेंगे। दोनों में प्रेशर कंट्रोल हैं, जो अच्छे से काम करते हैं।
OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु: कनेक्टिविटी, कंट्रोल और फ़ीचर
OnePlus Buds Pro 3 की ऑडियो क्वॉलिटी वाकई काफी अच्छी है, इसमें वो सभी फ़ीचर हैं, जो आप एक अच्छे ईयरबड्स से चाहते हैं। HeyMelody कम्पैनियन ऐप के साथ आप इसे अपने एंड्रॉइड और iPhone दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि बिना ऐप के भी आप इन्हें ब्लूटूथ के साथ फ़ोन से कनेक्ट करके ऑडियो सुन सकते हैं, लेकिन इनके सभी फीचरों का पूरा उपयोग करने के लिए और सेटिंग्स को अपने अनुसार कस्टमाइज़ करने के लिए ऐप काफी सहायता करती है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद बड्स का ढक्कन खोलकर और फ़ोन का ब्लूटूथ ऑन करके रखने पर ये बड्स को डिटेक्ट करता है और पेअर करने के लिए केस के दायीं साइड की बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखने को कहता है और इसके बाद ये आसानी से कनेक्ट हो जाता है। मुझे इसे फ़ोन के साथ कनेक्ट करने में कोई समस्या नहीं हुई।
बड्स की स्टिक को नीचे से हल्का दबाने पर आप प्ले पॉज कर सकते हैं। वहीँ दो बार जल्दी जल्दी दोनों स्टिक को दबाने से ट्रैक चेंज कर सकते हैं। इस स्टेम को ऊपर और नीचे की तरफ स्लाइड करने से आप आवाज़ को कंट्रोल कर सकते हैं। स्टिक को दबाकर थोड़ी देर होल्ड करने से आप नॉइज़ कैंसलेशन ऑन, ऑफ और ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते हैं।
इसका Active Noise Cancellation (ANC) वाकई काफी अच्छा काम करता है, ख़ासतौर से इंडोर में। मेरे इस्तेमाल के दौरान, इसने कमरे में बैठे लोगों की आवाज़ों, पंखे और AC की आवाज़ को अच्छे से दबा दिया। इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले कंपनी ने इसमें ANC को काफी बेहतर किया है। इसमें HeyMelody ऐप से आप नॉइज़ कैंसलेशन को ऑन और ऑफ कर सकते हैं और इसमें Transparemcy mode भी है।
इसके अलावा इसमें आपको 5 इक्वलाइज़र के ऑप्शन भी मिलते हैं, आप आप अपने अनुसार साउंड प्रोफाइल को सेट कर सकते हैं। Golden Sound फ़ीचर के साथ आप अपने कानों और हियरिंग का टेस्ट करते हुए, इसे अपने लिए और बेहतर बना सकते हैं। Spatial Audio भी आपको इसमें मिलेगा, जिसके साथ आप एक बेहतर सराउंड साउंड का अनुभव कर पाएंगे।
इसके अलावा भी Buds Pro 3 में Multipoint या ड्यूल कनेक्शन, Earbud Fit Test जैसे फीचर हैं। इसमें LHDC 5.0/AAC/SBC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट भी मिलते हैं। इसके अलावा Google Fast Pair, इन-ईयर डिटेक्शन, जैसे फ़ीचर भी इसमें मौजूद हैं।
OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु: साउंड क्वॉलिटी और ANC
फ़ोन में एक ट्रैक चलाकर जैसे ही OnePlus Buds Pro 3 को मैंने कानों में लगाया, ये एक बहुत अच्छा अनुभव था। उसकी बीट, म्युज़िक बहुत अच्छे से सुनाई दिया। 1 ट्रैक के बाद आप खुद कहेंगे कि साउंड क्वॉलिटी वाकई काफी बेहतरीन है और उसका कारण है dynaudio द्वारा ट्यूनिंग, इसमें मौजूद 11mm का वूफर और 6mm का ट्वीटर।
ये ड्यूल ड्राइवर के साथ आया है और इस बार दोनों बड्स के पास अपना अपना DAC है, जिसके कारण अब साउंड संतुलित और प्रीडिसेस्सर से बेहतर है। इन ईयरबड्स में SBC, AAC, और LHDC 5.0 सपोर्ट भी है। लेकिन इसमें LDAC सपोर्ट नहीं है, तो अधिकतर Android फोनों पर आपको AAC के साथ ही काम चलाना पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर में अब भी LHDC इस्तेमाल नहीं होता है। इसके अलावा इसमें Bluetooth LE audio सपोर्ट भी नहीं है।
जैसे कि हमने आपको बताया, इन फ्लैगशिप ईयरबड्स के लिए OnePlus ने Dynaudio के साथ साझेदारी की है और ऐप में जब आप इक्वलाइज़र मोड देखेंगे, तो आपको सभी मोडों के आगे Dynaudio का लेबल भी नज़र आएगा।
डिज़ाइन के साथ साथ साउंड क्वॉलिटी भी एक सामान्य यूज़र के साथ साथ एक audiophile (जिसे संगीत में ख़ास रूचि हो और इसकी जानकारी हो) के काफी अच्छी है।
Buds Pro 3 में लो और हाई फ्रिक्वेंसी अच्छी तरह से उभरकर आते हैं, यानि गाने की बीट और बास के साथ साथ हाई नोट्स भी काफी साफ़ सुनाई देते हैं। बेस का परफॉर्मेंस दमदार है और ऊँचे सुर भी डिटेल में सुनाई देते हैं। लेकिन वहीँ मिड-रेंज उतना साफ़ नहीं है। यानि इसमें मध्यम सुर और कुछ इंस्ट्रूमेंट्स थोड़े पीछे लग सकते हैं। लेकिन इसके अलावा कुल मिलाकर साउंड क्वालिटी वाकई बहुत शानदार है, ख़ासतौर से तब जब आप Samsung या Apple Airpods जैसे बड्स की कीमतें देखते हैं।
OnePlus Buds Pro 3 रिव्यु: बैटरी लाइफ और चार्जिंग
OnePlus के अनुसार ये ईयरबड्स 10 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं, वहीँ केस के साथ आप इन्हें सिंगल चार्ज के बाद 43 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीँ ANC ऑन करके ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 6 घंटे रह जाता है और केस के साथ ये लगभग 25 घंटे ला प्लेबैक टाइम देंगे।
अब वास्तविकता की बार करें तो, हमारे इस्तेमाल के दौरान ANC ऑन करके ये बड्स 6 घंटे से कुछ ज़्यादा ही चले।
इनमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है और मात्र 10 मिनट की चार्जिंग के बाद ये आपको 5 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।
क्या आपको OnePlus Buds Pro 3 खरीदने चाहिए ?
OnePlus ने 12,000 के बजट में OnePlus Buds Pro 3 के साथ एक शानदार प्रोडक्ट पेश किया है। लैदर और मेटल फिनिश के साथ ये काफी स्टाइलिश लगते हैं और Dynaudio साउंड क्वॉलिटी के साथ ये लोगों को अपनी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। कंपनी ने इन्हें 11,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है और बेहतरीन साउंड क्वालिटी व ढेरों फ़ीचर्स के साथ ये इस कीमत पर काफी किफ़ायती हैं।
साउंड के मामले में, Buds Pro 3 काफी दमदार विकल्प है, जिसमें आपको बेस और हाई फ्रीक्वेंसी बहुत साफ़ सुनाई देते हैं। साथ ी दो DAC के साथ इसमें अच्छा इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन भी महसूस होता है। इनका एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन भी काफी प्रभावशाली है। इसके अलावा HeyMelody ऐप के साथ आप इन्हें किसी भी Android या iOS डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें कई कस्टमाइज़ करने के विकल्प भी हैं। बैटरी लाइफ को लेकर भी इनसे आपको कोई शिकायत नहीं होगी।
हालांकि केस के साथ इनका वज़न अपने अन्य प्रतियोगियों की तुलना में थोड़ा ज़्यादा है और साउंड क्वॉलिटी में मिड-रेंज में थोड़े सुधार की ज़रुरत है। लेकिन ये छोटी छोटी कमियाँ उस अनुभव के बदले नज़रअंदाज़ की जा सकती हैं, जो इस बजट में ये ईयरबड्स आपको दे रहे हैं।
OnePlus Buds Pro 3 रेटिंग : 4/5
डिज़ाइन :
कंट्रोल
साउंड क्वॉलिटी
नॉइज़ कैंसलेशन
बैटरी
क्यों खरीदें
- केस और बड्स की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है
- ANC बहुत असरदार है
- IP55 रेटिंग है
- बास बहुत अच्छा है
क्यों न खरीदें
- केस थोड़ा भारी है
- मिड-रेंज साउंड थोड़ी दबी हुई लगती है