Home न्यूज़ OnePlus 7T Pro और Oneplus 7T Pro McLaren Edition हुए स्नैपड्रैगन 855+...

OnePlus 7T Pro और Oneplus 7T Pro McLaren Edition हुए स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 90hz डिस्प्ले के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

OnePlus 7 सीरीज को हाल ही में इंडिया में लांच किया गया था और हमेशा की ही तरह लांच के तुरंत बाद ही इसके “T” वरिएन्त को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। तो Oneplus 7T को इंडियन मार्किट में पेश करने के बाद आज कमपनी ने इसके अपग्रेड वर्ज़न यानी OnePlus 7T Pro और McLaren Edition को भी लांच कर दिया है। इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस में आपको लेटेस्ट चिपसेट, 48MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है तो चलिए नज़र डालते है इन डिवाइसों के फीचरों पर: 

OnePlus 7T Pro और OnePlus 7T Pro McLeran Edition की कीमत और उपलब्धता

OnePlus 7T Pro को 53,999 रूपए की कीमत में लांच किया गया है। यह 11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Oneplus 7T Pro McLaren एडिशन को 58,999 रूपए की कीमत में पेश किया गया है जो 5 नवंबर से बिक्री के लिए अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।

OnePlus 7T Pro के फीचर

सबसे खास डिवाइस में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट देखने को मिलती है। ये नयी चिपसेट SD 855 की तुलना में आपको 15% ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस और 4% CPU परफॉरमेंस देता है।

इस बार कंपनी ने बेस वरिएन्त में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। इसके साथ आपको 258GB का भी स्टोरेज दिया है। इसके अलावा फ़ोन का McLaren एडिशन भी उपलब्ध करवाया गया है जिसमे 12GB रैम दी गयी है।

OnePlus 7T Pro में आपको 4085mAh की बड़ी बैटरी 30T वार्प चार्ज सपोर्ट दी गयी है।

 

कैमरा की बात करे तो 7T Pro में OnePlus 7 Pro के जैसे ही ट्रिपल कैमरा सेटअप एक एक्स्ट्र  मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है।इसमे कैमरा सेटअप बैक पैनल के बीच मे वर्टीकल डायरेक्शन में आता है जो 7 Pro जैसा ही डिजाईन है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन दिया है।

सामने की तरफ 16MP सेंसर दिया है जो 6.55-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले से अलग पॉप-अप मोटर के तहत दिया गया है। सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें एंड्राइड 10 आधिकारिक ऑक्सीजन OS पहली बार देखने को मिलेगा।

OnePlus 7T Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 7T Pro
डिस्प्ले 6.65″ 3120x1440p – 19.5:9 – 90Hz, 514 PPI, Fluid AMOLED, कर्व साइड एज, गोरिल्ला ग्लास 6, DCI-P3 100%, HDR10+
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+, Adreno 640
रैम 8GB LPDDR4X
स्टोरेज 128GB/256GB; UFS 3.1
रियर कैमरा 48MP+ 8MP (टेलीफ़ोटो)+16MP (अल्ट्रा-वाइड)+ToF डेप्थ सेंसरो
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0, EIS, Sony IMX471, पॉप-अप सेटअप
बैटरी 4085mAh, 30T Warp Charge
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 पाई आधारित Oxygen OS
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य USB 3.1 टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, X-Axis हप्तिक वाइब्रेशन मोटर, ड्यूल स्टीरियो डॉल्बी अट्मोस स्पीकर, NFC

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version