Home न्यू लांच OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 हुए स्नैपड्रैगन 855 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट...

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 हुए स्नैपड्रैगन 855 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

काफी लम्बे समय तक चर्चा में बने रहने के बाद आज OnePlus ने अपने सबसे लोकप्रिय OnePlus 6T के अपग्रेड वरिएन्त OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है। यह पहली बार है की OnePlus ने एक साथ 2 स्मार्टफोनों को लांच किया है। लेटेस्ट चिपसेट और फ्लैगशिप ग्रेड परफॉरमेंस के साथ पेश किये गये दोनों ही फोन काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों फ़ोनों के प्राइस और फीचर पर:

OnePlus 7-सीरीज के टॉप फीचर:

  • स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट
  • 48- प्राइमरी कैमरा सेंसर
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 4,000mAh बैटरी
  • 30W वार्प चार्जर

यह भी पढ़िए: OnePlus Bullets Wireless 2 इयरफोन ब्लूटूथ 5 और वार्प चार्ज के हुए साथ लांच

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 की कीमत

मॉडल OnePlus 7 Pro OnePlus 7
12GB+256GB स्टोरेज $749 / 57,999 रुपए
8GB+256GB स्टोरेज $699 / 52,999 रुपए 37,999 रुपए
8GB+ 128GB स्टोरेज
6GB+ 128GB स्टोरेज $669 / 48,999 रुपए 32,999 रुपए

लांच ऑफर के तहत OnePlus और Amazon ने SBI के साथ पार्टनरशिप करके 2,000 रुपए तक के डिस्काउंट का भी ऑफर दिया है इसके साथ Reliance Jio ने डिवाइस लांच के साथ “Beyond Speed Offer” को भी पेश किया है जिसमे आपको लगभग 9,000 रुपए का फायदा होगा। यह नए और पुराने दोनों जिओ यूजर के लिए मान्य है। नए ऑफर के तहत आपको 5,400 के रिचार्ज वाउचर (36 वाउचर 150 रुपए के सभी) मिलेंगे। इसके अलावा 28 दिन के लिए रोजाना 3GB डाटा अनलिमिटेड कॉल, SMS, और जिओ एप्लीकेशन के साथ मिलेगा।

इससे अलग आपको 3,900 रुपए के भी अतिरिक्त वाउचर मिलेगे जिसमे 2,000 रुपए का डिस्काउंट zoomcar पर, 1,500 रुपए की फ्लाइट टिकट बुकिंग पर छुट, और 15% की छुट बस बुकिंग पर।

OnePlus 7 Pro के फीचर

OnePlus के पिछले लोकप्रिय स्मार्टफोनों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ पर OnePlus 7 Pro को कंपनी ने आज लांच कर दिया है। सामने की तरफ 6.67-इंच की 3120×1440 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो किनारों पर थोडा घूमी हुई है। प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट 7nm ओक्टा-कोर 2.84GHz वाली स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट 6GB/8GB/12GB रैम और 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7 Pro में लेटेस्ट ट्रेंड के साथ 48MP का रियर प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। जिसमे आपको स्लो-मो, OIS, EIS और गूगल लेंस जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको 16MP का पॉप-अप कैमरा EIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा यहाँ नाईटस्केप मोड, अल्ट्रास्झोत अल्गोरिथम का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर में, एंड्राइड पाई आधारित Oxygen OS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो, NFC के अलावा 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

OnePlus 7 के फीचर

OnePlus 6T के इस अपग्रेड वर्जन OnePlus 7 में आपको 6.4-इंच की 2340×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है । प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट 7nm ओक्टा-कोर 2.84GHz वाली स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7 Pro में लेटेस्ट ट्रेंड के साथ 48MP का रियर प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ पेश किया गया है। जिसमे आपको स्लो-मो, OIS, EIS और गूगल लेंस जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा EIS सपोर्ट के साथ मिलता है।

अन्य फीचर में, एंड्राइड पाई आधारित Oxygen OS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो, NFC के अलावा 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,700mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 7 Pro OnePlus 7
डिस्प्ले 6.67″ 3120x1440p – 19.5:9 – 90Hz, 516 PPI, Fluid AMOLED,कर्व साइड एज 6.4″ 2340×1080p (19.5:9)
प्रोसेसर 7nm ओक्टा-कोर 2.84GHz स्नैपड्रैगन 855 AI इंजन के साथ, Adreno 640 स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB/12GB LPDDR4X 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB UFS 3.0 2-Lane 128GB/256GB
रियर कैमरा
  • 48MP f/1.6 अपर्चर OIS+EIS, Sony IMX586
  • 8MP 3x ज़ूम f/2.4 अपर्चर
  • OIS 16MP 117° f/2.2 अपर्चर
  • 48MP f/1.7 अपर्चर OIS+EIS,
  • 8MP टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर, EIS, Sony IMX471 16MP,f/2.0 अपर्चर, SonyIMX471
बैटरी 4000mAh, 30W वार्प चार्ज 3700mAh, 30W वार्प चार्ज
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Oxygen OS एंड्राइड  9.0 पाई आधारित Oxygen OS
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले
अन्य USB 3.1 टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, X-Axis हप्टिक वाइब्रेशन मोटर 5G, ड्यूल- स्टीरियो डॉल्बी-Atmos स्पीकर, NFC UFS 3.10 storage, टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, ड्यूल- स्टीरियो डॉल्बी-Atmos स्पीकर, NFC

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version