Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन आई लांच से पहले सामने; TENAA साईट के...

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन आई लांच से पहले सामने; TENAA साईट के माध्यम से

0

OnePlus 6, 17 मई को लांच होने वाला है जिसमे अभी कुछ दिन ही बाकी है। लेकिन फोन से जुडी अफवाहे और लीक खत्म ही नहीं हो रहे है। OnePlus ने यह सुनिश्चित किया हुआ है की डिवाइस में Notch-डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 और ग्लास बैक पैनल दिया जायेगा। लेकिन अभी ताज़ा रिपोर्ट सामने आई है जिसमे फोन को TENAA वेबसाइट पर देखा गया है जहाँ इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गये है।

यह भी पढ़िए: Asus ZenFone Live L1 हुआ Android Go OS के साथ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

OnePlus 6 के फीचर ( TENAA के अनुसार)

OnePlus 6 में 6.28-इंच की FHD+AMOLED स्क्रीन, 19:9 स्क्रीन रेश्यो और Notch-डिस्प्ले की सुविधा वाली डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन के चारो तरफ बहुत कम बेज़ेल दिया जाएगा सिर्फ नीचे की ताफ थोडा अधिक बेज़ेल होगा। यहाँ ध्यान ध्यान देने वाली बात यह है की डिस्प्ले पर दिया गया Notch आकार में iPhone X में दिए Notch से थोडा छोटा होगा।

प्रोसेसर के रूप में, यहाँ पर 2.45 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जायेगा। फ्लैगशिप फोन होने की वजह से यहाँ पर 6 रैम / 256GB इंटरनल तथा 8GB रैम विकल्प के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 6 में रियर साइड पर 16MP + 20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जायेगा. यह एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Oxygen OS पर रन करेगा। OnePlus में 3300mAh की डैश चार्जिंग सपोर्टेड बैटरी दी जाएगी।

OnePlus 6 की कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6 16 मई को ग्लोबल रूप से तथा 17 मई को इंडिया में लांच किया जायेगा। इस हफ्ते प्राप्त एक लीक के अनुसार फोन की कीमत लगभग 36,999 रुपए से शुरू की जा सकती है।

OnePlus 6 21 मई से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा लेकिन कंपनी द्वारा ऑफलाइन पॉप-अप इवेंट्स का 21 और 22 मई को आयोजन किया जा रहा है तो आप इन दोनों दिन यह फोन ऑफलाइन भी खरीद सकते है।

Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version