Home Uncategorized 22 जून को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 5, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन...

22 जून को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 5, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

0

पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में चल रहे वनप्लस 5 स्मार्टफोन के लांच को लेकर चल रहा अटकलों का बाजार अब थम जाएगा; क्यों कि कम्पनी द्वारा इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख घोषित कर दी गई है। यूं तो यह फोन 20 जून को लॉन्च किया जाएगा लेकिन भारत में इसके लॉन्च होने की तारीख 22 जून है। हाल ही में इस फोन की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनके बाद यह साफ़ हो जाता है कि फोन वास्तव में कैसा दिखता है।
लॉन्च होने वाले वनप्लस 5 के बारे में इन तस्वीरों से काफी जानकारी प्राप्त होती है, जो कि पहले ‘लीक’ हुई तस्वीरों से ज्यादा मेल नहीं खातीं। (Read in English)

तस्वीर से यह स्पष्ट पता चलता है कि फोन के पीछे की तरफ दो कैमरों (Dual camera) का सेटअप है जो दाएं-बाएं (क्षैतिज) क्रम में व्यवस्थित किया गया है; जबकि लीक हुई रिपोर्ट्स ने कैमरा सेटअप को ऊपर नीचे की व्यवस्था में होने एक दावा किया था। इसके अलावा, फ़ोन में लेजर सेंसर के साथ-साथ एक एलईडी फ्लैश (संभाव्यतः) कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये से कम कीमत वाले बेस्ट लुकिंग फ़ोन

फ़ोन के किनारों को देखें तो, वनप्लस के ट्रेडमार्क म्यूट स्विच और वॉल्यूम रॉकर को बायीं ओर रखा गया है ,जबकि दायीं ओर पावर बटन दिया गया है। फोन के सामने बाईं ओर सेल्फी कैमरा सेटअप है। जहां तक ​​हमने फोन की बनावट और डिज़ाइन पर गौर किया तो यह एप्पल के आईफोन 7 से मिलता जुलता प्रतीत होता है।

ये तो हुई फोन के बाहरी लुक की बात अब अगर हम इसके आंतरिक संयोजन की बात करें तो वनप्लस ने पहले ही इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की पुष्टि कर दी है, और फोटोग्राफी की बेंचमार्क साइट डीएक्सओ के साथ कंपनी का करार करना यह दर्शाता है कि फोन का कैमरा भी विशेष खूबियों से लैस होगा। यह फोन 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आने की संभावना है

यह भी पढ़ें: ZTE Nubia Z17 mini हुआ भारत में लॉन्च

खैर, 22 जून अब इतनी दूर नहीं है, फिर भी यदि इस बीच कोई विशेष जानकारी सामने आती है तो हम आपको बताने के लिए हाज़िर रहेंगे। आइए देखते हैं कि अब से दो हफ्ते बाद क्या ख़ास आने वाला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version