आज Samsung अपनी Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसमें Samsung का लेटेस्ट One UI 7 मिलने वाला है, हालांकि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके स्टेबल रोलआउट की घोषणा कर दी है। आगे One UI 7 स्टेबल रोलआउट टाइमलाइन और इसके फीचर्स से संबंधित अन्य चीजों के बारे में जानते हैं
ये पढ़ें: Jio और Airtel के इन रिचार्ज प्लान्स ने किया लोगों को निराश, इन बदलाव के साथ नई कीमत पर होंगे उपलब्ध
One UI 7 स्टेबल रोलआउट टाइमलाइन
हाल ही में कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है, कि इसे साल 2025 के Q1 में कंपनी के सभी S सीरीज फोन्स के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा। इससे समझ आता है, कि ये अपडेट 31 मार्च तक सभी S सीरीज फोन्स के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी के अनुसार इसके बाद इस अपडेट को क्रमिक रूप से अन्य डिवाइसों के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा। इसके पहले बीटा वर्जन को काफी सराहना मिली है, और कंपनी इसकी घोषणा आज होने वाले Galaxy Unpacked Event में भी कर सकती है।
ये अपडेट Android 15 आधारित होगा, और कंपनी के अनुसार इसके बीटा अपडेट प्रोग्राम के भरने में One UI 6 की तुलना में दो गुना तेजी देखने को मिली है।
One UI 7 फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो इसके फीचर्स बीटा प्रोग्राम की वजह से पहले ही सामने आ चुके हैं। इसमें एक “Now Bar” को शामिल किया गया है, जो बिल्कुल Apple के डायनामिक आयलैंड के समान है। इसके अतिरिक्त, गोलाकार UI एलिमेंट्स, रीडिजाइन किया हुआ क्विक सेटिंग्स पैनल, नए आइकन और विजेट्स को शामिल किया गया हैं। इसमें एडवांस्ड राइटिंग टूल्स, कॉल ट्रांस्क्रिप्ट, एडवांस्ड थेफ्ट प्रोटेक्शन, और बैटरी चार्जिंग लिमिट जैसे स्पेशल फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।