Home न्यूज़ ये होगी Ola Electric Car की कीमत, भारत में सबसे तेज़ कारों...

ये होगी Ola Electric Car की कीमत, भारत में सबसे तेज़ कारों में होगी शामिल

0

Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को टीज़ करना शुरू कर दिया है। Ola Electric ने घोषणा की है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 की गर्मियों में लॉन्च की जाएगी। और इस नयी और पहली इलेक्ट्रिक कार को कंपनी सीधे प्रीमियम बाज़ार में ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नयी आने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने कुछ बातें बतायीं हैं, जो काफी दिलचस्प है।

Ola कार की कीमत

ये भारतीय कंपनी अपने Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ काफी प्रचलित हुई है। अब कंपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुट गयी है, जो किफ़ायती नहीं, सीधे प्रीमियम बाज़ार में लॉन्च होगी। कंपनी की मानें तो, सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। Ola CEO के अनुसार उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल 1 लाख (ई-स्कूटर) से 40-50 लाख रूपए (इलेक्ट्रिक कार) तक जायेंगे। इस बयान के अनुसार इस प्रीमियम कार की कीमत 40 से 50 लाख तक जा सकती है।

Ola Car के स्पेसिफिकेशन

Ola की ये इलेक्ट्रिक कार 2024 में आने वाली है। हालांकि इसके फीचरों को लेकर कंपनी ने अभी ज़्यादा कुछ नहीं बताया है। लेकिन Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल के एक इंटरव्यू के दौरान पीटीआई को कहा है कि इलेक्ट्रिक कार के बाज़ार में कंपनी पहली गाडी प्रीमियम लाएगी, जिसके बाद किफ़ायती रेंज के बाज़ार में भी कंपनी अपने कदम जमाने की कोशिश करेगी। उनके अनुसार वो आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों में बाज़ार में ग्लोबल लीडर बनने का उद्देश्य रखते हैं। कंपनी की ये नयी गाड़ी इलेक्ट्रिक कारों में सबसे तेज़ और स्पोर्टी होगी। उन्होंने ये भी बताया है कि गाड़ियों को लेकर वो अपने रोडमैप पर काम भी कर रहे हैं और आने वाले समय में किफ़ायती इलेक्ट्रिक कारों के बाज़ार में भी वो अपना प्रोडक्ट लेकर आएंगे।

कंपनी के अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पर तैयारी शुरू कर दी है, जो लगभग 2 सालों में बाज़ार में आएँगी। ये प्रीमियम कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार को मात्र 4 सेकेंड में पकड़ेगी और एक ही चार्ज में 500 किलोमीटर तक जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो ये आने वाले समय में सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी और सबसे बड़ी बात है कि भारत में बनी यानि मेड इन इंडिया होगी। हालांकि इसकी कीमत 50 लाख तक जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version