Nothing जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन से सम्बंधित कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें Nothing Phone 3 स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी शामिल है, इस फ्लैगशिप फोन से की उम्मीद की जा सकती है।
Nothing Phone 3 से क्या उम्मीद की जा सकती है?
इस फोन में कंपनी 6.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले शामिल कर सकती है। इसके अतिरिक्त इस फोन में ब्रांड के सिग्नेचर Glyph इंटरफेस दिया जा सकता है, और एक एक्शन बटन को शामिल किया जा सकता है, जो iPhone के एक्शन बटन की तरह ही कुछ फंक्शंस के लिए उपयोग किया जा सकता है।
फोन में लेटेस्ट चिपसेट की जगह कंपनी पुराने चिपसेट का उपयोग कर सकती है, इसमें Snapdragon 8s Gen 3 या MediaTek Dimensity 9200+ इन दोनों में से कोई एक चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। फोन Nothing OS 3.0 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकता है।
फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। इतना ही नहीं, फोन को 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
कीमत की बात करें तो फोन को 50,000 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है। फोन के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अतिरिक्त, कंपनी भविष्य में इस सीरीज में Phone 3a और Phone 3a Plus इन दो मॉडल्स को भी शामिल कर सकती है।
ये पढ़ें: फ़ोन फॉर्मेट होने पर भी कॉन्टेक्ट्स डिलीट नहीं होंगे, बस करें ये काम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।