Home न्यूज़ Nothing Phone 2 का इंतज़ार खत्म; कंपनी ने की लॉन्च की घोषणा

Nothing Phone 2 का इंतज़ार खत्म; कंपनी ने की लॉन्च की घोषणा

0

Nothing Phone 2 की चर्चा काफी समय से हो रही है और लोगों को इसका इंतज़ार भी है। अब इसी इंतज़ार को खत्म करते हुए कंपनी फाउंडर Carl Pie ने खुद Nothing Phone 2 की घोषणा कर दी है। कंपनी सीईओ कार्ल पेई ने अपने अकाउंट से आधिकारिक ट्वीट करते हुए बताया है कि ये स्मार्टफोन 2023 के गर्मी के मौसम (summer 2023) में ही लॉन्च किया जायेगा कब लॉन्च होने वाला है।

ये पढ़ें: Google Pixel 7a 11 मई को होगा भारत में लॉन्च, कीमतें भी आयीं सामने

Nothing Phone 2 कब लॉन्च होगा ?

Nothing की तरफ से आये ट्वीट के अनुसार फ़ोन भारत में इन्हीं गर्मियों यानि (जून-जुलाई) में लॉन्च किया जायेगा। Flipkart ने इस नए फ़ोन का टीज़र पेज भी लाइव कर दिया है, जिसके अनुसार Nothing Phone 2 भारत में जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। इस टीज़र पेज पर फ़ोन की तस्वीर नहीं है, बल्कि Carl Pei द्वारा किये गए पिछले कुछ ट्वीट के स्क्रीनशॉट हैं, जहां से ये भी साफ़ होता है कि इस फ़ोन में Snapdragon प्रोसेसर ही होगा।

Nothing Phone (2): सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

The Nothing Phone 2, पिछले साल जुलाई में आये Nothing Phone (1) का सक्सेसर होगा। Nothing का ये पहला फ़ोन अपने अनोखे और पारदर्शी डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर रहा है। इस स्मार्टफोन की ख़ासियत इसका डिज़ाइन, ग्लिफ इंटरफ़ेस और इसमें नवीनतम सॉफ्टवेयर हैं। साथ ही फ़ोन में काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशन भी दिए गए, जिनके कारण लोगों के इसे काफी पसंद किया।

कॉन्सेप्ट डिज़ाइन

ये पढ़ें: ₹30,000 का ये फ़ोन Flipkart सेल में खरीदें ₹20,000 में; AMOLED डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचर शामिल

अब फैंस को Nothing Phone (2) का बेसब्री से इंतज़ार है। इस स्मार्टफोन के साथ भी कंपनी डिज़ाइन में कुछ नया पेश कर सकती है। रिपोर्टों की मानें तो, इस स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले और अडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बेहतरीन स्क्रीन अनुभव मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आ सकती है। इसमें 5,000mAh की बैटरी भी आने के आसार हैं। इसके अलावा ये भी खबर है कि इसमें इस बार भी लेटेस्ट Android वर्ज़न और Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिल सकते हैं।

कीमतों की बात करें तो, Nothing Phone (1) भारत में तीन स्टोरेज वैरिएंट में आया था, जिनमें 32,999 रूपए में 8GB + 128GB मॉडल, 35,999 रूपए की कीमत पर 8GB + 256GB मॉडल और 38,999 रूपए में 12GB + 256GB मॉडल शामिल हैं। इस बार नए Nothing फ़ोन की कीमतों में थोड़ा इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।

कंपनी ने लॉन्च की तारीख़ अभी नहीं बतायी है, लेकिन आसार हैं कि फ़ोन जुलाई 2023 में ही भारत में दस्तक देगा। हाल ही में Nothing का एक फ़ोन मॉडल नंबर AIN065 के साथ BIS वेबसाइट पर नज़र भी आया है, जो जल्दी ही फ़ोन लॉन्च की तरफ इशारा करता है।

ये पढ़ें: Amazon KickStarter Deals: ये स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच इससे सस्ते कहीं नहीं मिलेंगे

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version