Home अफवाहे/लीक्स Nokia X5 हो सकता है Helio P60 के साथ 11 जुलाई को...

Nokia X5 हो सकता है Helio P60 के साथ 11 जुलाई को लांच, टीज़र हुआ जारी

0

नोकिया ने 11 जुलाई को चीन में होने वाले अपने इवेंट को लेकर एक पोस्टर चीनी सोशल साईट, Weibo पर पोस्ट किया है जिसके अनुसार कंपनी इवेंट में अपनी आगामी डिवाइस लांच करेगी और अगर अफवाहे सच साबित होती है तो यह डिवाइस Nokia 5.1 उर्फ़ Nokia X5 हो सकती है।

इमेज क्रेडिट : Weibo

यह भी पढ़िए: Oppo A5 हुआ चीन में स्नैपड्रैगन 450 और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लांच

Nokia X5 से जुडी जानकरी (लीक)

अभी हाल ही में TENAA वेबसाइट पर भी नोकिया की यह डिवाइस देखी गयी थी। TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस में आपको 5.86-इंच की FHD+ TFT डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 हो सकता है। यहाँ पर Nokia X6 की तरह नौच-डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636/Helio P60 चिपसेट दिया जा सकता है। यह डिवाइस 4GB/6GB रैम तथा 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ लांच की जा सकती है।

Nokia X5 Poster

यह भी पढ़िए: Honor Note 10 होगा जल्द ही AI आधारित कैमरा सेटअप के साथ लांच; टीज़र…

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर आपको पीछे की तरफ वर्टीकल 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है। सामने की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जा सकता है।

अन्य सुविधाओं में आपको 4G VoLTE, ब्लूटूथ, USB टाइप C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी।

Nokia X5 की कीमत और उपलब्धता

अभी डिवाइस की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पोस्टर के अनुसार डिवाइस के बेस वरिएन्त की कीमत लगभग 799 युआन तथा टॉप वरिएन्त की कीमत 999 युआन रखी जा सकती है। बाकि जानकारी तो 11 जुलाई को आयोजित इवेंट में सामने आ जाएगी इसलिए नए अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version