Home न्यू लांच Nokia 9 PureView हुआ 5 कैमरा सेटअप के साथ इंडिया में लांच:...

Nokia 9 PureView हुआ 5 कैमरा सेटअप के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Nokia 9 PureView launched in India

HMD ग्लोबल में आखिरकार अपने 5-रियर कैमरा वाला Nokia 9 PureView इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस को इस साल MWC में पेश किया गया था। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका पेंटा-रियर कैमरा सेटअप ही है जिसको Zeiss Optics के सपोर्ट के साथ दिया गया है। अपनी नयी पारी के साथ Nokia काफी बेहतर प्रदर्शान के साथ टीम इसे सॉफ्टवेयर अपडेट और सपोर्ट दे रही है। हाल ही के अपडेट के साथ Nokia 9 में लाइव बोकेह मोड, और कुछ कैमरा सुधार भी देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है Nokia 9 PureView के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Honor 20i रिव्यु: बेहतर डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस

Nokia 9 PureView की कीमत

नोकिया की ये लेटेस्ट डिवाइस Flipkart और Nokia वेबसाइट पर आज से 49,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। कंपनी ने कहा है की 17 जुलाई से ये डिवाइस ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर भी मौजूद हो जायेगा।

इसके अलावा डिवाइस के साथ कुछ शुरुआती लांच ऑफर भी दिए गये है जिसमे आपको 5,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड और Nokia 705 इयरबड फ्री में उपलब्ध करवाया जायेगा।

Nokia 9 PureView के फीचर

Nokia 9 PureView में आपको सामने 5.99-इंच की POLED डिस्प्ले क्वैड-HD+ 1440×2960 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। यहाँ आपको 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बिना नौच वाली डिवाइस के ऊपर और नीचे की तरफ मोटा बेज़ेल भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 5 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 3x 12MP मोनोक्रोम सेंसर है तथा बाकि 2x 12MP RGB सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर और Zeiss सर्टिफिकेशन के साथ आते है। सामने की तरफ यहाँ पर 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। रियर कैमरा सेटअप एडवांस्ड प्रो-मोड सपोर्ट के साथ आता है जो मोनोक्रोम फ़ोटो कैप्चर करता है और सबसे खास रियर कैमरा सेटअप जरा भी उठा हुआ नहीं है।

अन्य फीचरों में, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC के अलावा आपको 3,320mAh की बैटरी भी दी गयी है। Nokia 9 IP-67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है लेकिन 3.5mm ऑडियो जैक देखने को नहीं मिलता है।

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 9 PureVIew
डिस्प्ले 5.99-इंच 2K POLED डिस्प्ले, 1440 x 2880 पिक्सेल्स
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई (एंड्राइड वन)
सेल्फी कैमरा 20MP
रियर कैमरा 12 MP, f/1.8, 1/2.9″, 1.25µm
(2x RGB & 3x मोनोक्रोम सेंसर, TOF कैमरा सेंसर
बैटरी 3320 mAh, 18Wफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
भारतीय कीमत 49,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version