Home Uncategorized Nokia 9 की संभावित तस्वीरें हुईं लीक, Bezel-Less Screen और Glass Body...

Nokia 9 की संभावित तस्वीरें हुईं लीक, Bezel-Less Screen और Glass Body के साथ आ सकता है फोन

0

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी नोकिया एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है, Nokia 3, 5 और 6 के लांच के साथ ठोस वापसी करने और फिर वैश्विक स्तर पर समीक्षकों द्वारा Nokia 8 से वाहवाही मिलने के बाद, कंपनी अब दो नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है, इन फोनों के नाम Nokia 2 और Nokia 9 हैं।

यूं तो हम Nokia 2 के बारे में पहले से ही जानते थे, मगर अब Nokia 9 के बारे में नई जानकारी एक चीनी वेबसाइट पर सामने आई है, जो हमें Nokia द्वारा लांच किये जाने वाले अगले बड़े स्मार्टफोन के बारे में विशेष सूचनाएं प्रदान करती है।

इसके अलावा पढ़ें: iPhone 8, iPhone 8 Plus के साथ लांच हुआ अब तक का सर्वश्रेष्ठ Apple स्मार्टफोन iPhone X, जानिये क्या है इसकी कीमत

Nokia 9 की संभावित विशेषताएं

लीक फोटोज में दिखाया गया है कि नया Nokia 9 सामने और पीछे की तरफ एक फुल ग्लास बॉडी (आईफोन और गैलेक्सी नोट 8 के समान) के साथ आएगा, फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है, साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सामने से हटा कर फोन के पीछे स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे स्क्रीन पूरे आकार को प्राप्त कर सकती है।

प्रारंभिक रिपोर्टों ने इसकी विशिष्टताओं के संदर्भ में, पुष्टि की है कि नए Nokia 9 में Nokia 8 की तरह सामने की ओर घुमावदार किनारों के साथ 5.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। हाई-एंड डिस्प्ले के अलावा, फोन को स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Nokia 9 के रेंडर में 3D ग्लास के साथ रियर-फेसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिखाया गया था: http://youtu.be/R_h5I-L3QPY

हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स बारे में प्राप्त अन्य जानकारियों में 13MP + 13MP कार्ल Zeiss ड्यूल मुख्य कैमरे, 13MP सेल्फी कैमरा, 6/8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज + माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट, IP 68 पानी और धूल से सुरक्षा, और संभवतः एक आईरिस स्कैनर शामिल हैं।

अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो Nokia 9 की कीमत 750 यूरो हो सकती है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि HMD ग्लोबल द्वारा इस डिवाइस का आधिकारिक लांच कब किया जायेगा।

ऊपर उल्लिखित विनिर्देश अफवाहों पर आधारित होते हैं और आधिकारिक घोषणा के साथ बदलते हैं।

इसके अलावा पढ़ें: Snapdragon 625, 4GB रैम और 11,999 रुपए कीमत वाला Yu Yureka 2 भारत में हुआ लॉन्च ; जानिये इसकी कीमत और लॉन्च ऑफर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version