Home Uncategorized Nokia 8110, Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6(2018) हुए Nokia-India...

Nokia 8110, Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6(2018) हुए Nokia-India वेबसाइट पर सूचीबद्ध

0

HMD ग्लोबल द्वारा अपनी इंडिया वेबसाइट पर एंड्राइड और क्लासिक नोकिया फ़ोनों में अपने 2018 के नए फ़ोनों को सूचीबद्ध किया है, जिससे यह साफ़ हो जाता है की कौन-कौन से फोन भारत में जल्द ही पेश होने वाले है। हम जानते है की HMD ग्लोबल 4 अप्रैल को नयी दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर रही है और पूरी सम्भावना है की कंपनी अपने MWC 2018 में पेश किये सभी स्मार्टफ़ोनों को इंडिया में भी लांच करने वाली है।

वैसे इस बात की उम्मीद कम ही है की ये सभी डिवाइस एक साथ बिक्री के लिए उपलब्ध की जाये। नोकिया 6(2018), नोकिया 7 प्लस, और नया नोकिया 8810 पहले पेश किये जा सकते है जबकि नोकिया के प्रीमियम फ्लैगशिप फोन नोकिया Sirocco को कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है।

Nokia 8 Sirocco

Nokia 8 Sirocco, नोकिया का एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है जो ड्यूल-कर्वड एज डिस्प्ले और आकर्षक ग्लास बॉडी के साथ आता है। यह हेंडसेट आपको स्नैपड्रैगन 835 द्वारा संचारित, 5.5-इंच के OLED डिस्प्ले, IP67 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ मिलता है।

Nokia 8 Sirocco के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 8 Sirocco 
डिस्प्ले 5.5-Inch QHD, OLED
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 Oreo(Android One)
प्राथमिक कैमरा 13MP+12MP
सेकेंडरी कैमरा 5MP
बैटरी 3260mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ,Wi-Fi, USB 2.0, OTG, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत  अभी घोषित नहीं

 

Nokia 7 Plus

नोकिया 7 प्लस, 4 अप्रैल को होने वाले इवेंट में लांच होने वाला सबसे आकर्षक फोन हो सकता है। एक लीक रिपोर्ट से पुख्ता जानकारी मिली है की यह एक एक Amazon विशेष प्रोडक्ट के रूप में पेश किया जायेगा।

यह भारत में लांच होने वाला पहला स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट युक्त फोन होगा। अन्य सुविधाओ में, ड्यूल कैमरा (ZEISS ऑप्टिक्स), 18:9 डिस्प्ले, 3800mAh बैटरी और एंड्राइड वन प्रोग्राम सपोर्ट शामिल है।

Nokia 7 plus के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 7 Plus
डिस्प्ले 6-Inch 18:9 FHD+, IPS
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो
प्राथमिक कैमरा 12MP+13MP, ZEISS ऑप्टिक्स, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
सेकेंडरी कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर लेंस
बैटरी 3800mAh
अन्य  हाइब्रिड ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ,Wi-Fi, USB टाइप-C, फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, GPS
कीमत  अभी घोषित नहीं

Nokia 6 (2018)

नया नोकिया 6 (2018) को किफायती एंड्राइड फोन के रूप में पेश किया जा सकता है। फ़ोन में स्नैपड्रैगन 630 ओक्टा-कोर और 4GB रैम का विकल्प दिया जा सकता है। यह भी गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के साथ लांच किया जायेगा।

हैंडसेट में आपको Bothie सपोर्ट दिया गया है जिसके अनुसार आप एक समय पर फ्रंट और रियर दोनों कैमेरो का उपयोग कर सकते है। यह 4 अप्रैल को लांच होने वाला सबसे किफायती हेंडसेट हो सकता है।

Nokia 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 6 (2018)
डिस्प्ले 5.5-Inch (1920 x 1080) 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1.1
प्राथमिक कैमरा 16MP, ड्यूल टोन LED फ़्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर लेंस
सेकेंडरी कैमरा 8MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस
बैटरी 3000mAh फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य  हाइब्रिड ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ,Wi-Fi, USB टाइप-C, GPS, NFC
कीमत  अभी घोषित नहीं

Nokia 8110 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

नोकिया द्वारा अपने आइकोनिक नोकिया 8110 को नए रूप में पेश किया जा सकता है जो “Banana phone from Matrix” के रूप में काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह फीचर फ़ोन 4G सपोर्टेड, 2.4-इंच डिस्प्ले और 1.1GHz ड्यूल-कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफार्म के साथ पेश किया जायेगा।

अन्य सुविधाओ में, 512MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज, IP52 ड्रिप रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन, 2MP रियर कैमरा और 1500mAh बैटरी शामिल है। यह डिवाइस पीले और काले रंग विकल्प में उपलब्ध होगी.

उपरोक्त सभी फोन वेबसाइट पर बिना किसी कीमत के सूचीबद्ध किये गये है।

Samusung Galaxy S9 Plus Review; (हिंदी में)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version