Home न्यू लांच Nokia 7 Plus हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nokia 7 Plus हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Nokia 8 Sirocco के लांच के साथ, HMD ग्लोबल ने यहाँ पर Nokia 7 plus को भी भारत में लांच कर दिया है। कंपनी के द्वारा Nokia 7 Plus को सबसे पहले MWC 2018 में पेश किया था जहाँ पर यह साफ़ हो गया था की यह डिवाइस एंड्राइड वन फॅमिली में शामिल होगा। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Nokia 8 Sirocco हुआ भारत में लांच; जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन

Nokia 7 Plus के फीचर

कंपनी के पहले 18:9 डिस्प्ले फोन में ऊपर और नीचे की तरफ थोडा मोटे बेज़ेल के साथ में 6-इंच FHD+ डिस्प्ले दी गयी है। नोकिया 7 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। यह भारत में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से युक्त पहला स्मार्टफोन है।

Nokia 7 प्लस में काफी आकर्षक सिरेमिक और मेटल डिजाईन दिया गया है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन में रियर पैनल पर सिरेमिक कोटिंग दी गयी है जिसके साथ फोन की बॉडी एलुमिनियम की बनी हुई है। रियर पैनल पर ही ड्यूल कैमरा के एकदम नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 का आधिकारिक टीज़र कैंपेन शुरू; नाम हुआ कन्फर्म

Nokia 7 प्लस में भी नोकिया 8 Sirocco जैसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 12MP का वाइड एंगल कैमरा तथा 13MP का 2x ऑप्टिकल ज़ूम देने वाला लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का ZEISS ऑप्टिक्स युक्त फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए, 4G VoLTE, WIFI, ब्लूटूथ, GPS, NFC और Type-C USB केबल के साथ-साथ 3800mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Nokia 7 Plus की भारत में कीमत और उपलब्धता

लांच इवेंट में HMD ग्लोबल ने भारतीय बाजारों में फोन की कीमत 25,990 तय की है। नोकिया 7 प्लस 30 अप्रैल से Amazon India और कुछ मोबाइल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा आप इसको 20 अप्रैल से प्री-बुक भी कर सकते है। यह फोन ब्लैक/कॉपर और वाइट,/कॉपर हेस रंग विकल्प में उपलब्ध होगा।

Nokia 7 प्लस पर आपको कुछ आकर्षक कैशबैक भी दिए जा रहे है।

Nokia 7 plus के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 7 Plus
डिस्प्ले 6-Inch 18:9 FHD+, IPS
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो
प्राथमिक कैमरा 12MP+13MP, ZEISS ऑप्टिक्स, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
सेकेंडरी कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर लेंस
बैटरी 3800mAh
अन्य  हाइब्रिड ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ,Wi-Fi, USB टाइप-C, फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, GPS
कीमत  25,999 रुपए

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version