Home Uncategorized Nokia 105 और Nokia 130 हुए लॉन्च, जानिये इनकी कीमत

Nokia 105 और Nokia 130 हुए लॉन्च, जानिये इनकी कीमत

0

HMD ग्लोबल प्रसिद्द मोबाइल ब्रांड NOKIA के दो नए फ़ीचर फोनों को लॉन्च किया है, नोकिया 105 और नोकिया 130। दोनों ही फोनों में 1.8 इंच QVGA स्क्रीन दी गयी है साथ ही 800 mAh और 1,020mAh की बैटरी के साथ अच्छे बैकअप का दावा भी किया गया है।


Nokia 105 फोन में 500 टेक्स्ट मैसेज और 2,000 कॉन्टेक्ट स्टोर करने की क्षमता है। वहीं Nokia 130 में 32GB तक के माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करने वाला स्लॉट दिया गया है। Nokia105, S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4MB RAM और 4MB ही इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन में म्यूजिक के लिए एक स्टैंडर्ड हेडफोन जैक भी मौजूद है, फोन को माइक्रो यूएसबी केबल (USB 2.0) के द्वारा चार्ज किया जा सकता है।

LED टॉर्चलाइट वाले दोनों ही फोन डुअल और सिंगल सिम वेरिएंट में मिलेंगे। Nokia130 के सिंगल सिम वाले फोन की कीमत 999 रुपये और दो सिम वाले फोन की कीमत 1,149 रुपये तय की गयी है।

नोकिया 105 में 15 घंटे तक के टॉक टाइम और नोकिया 130 में 11.5 घंटे तक के वीडियो प्लैबैक उपलब्ध कराने वाली बैटरी दी गयी हैं।

इनबिल्ट एफएम रेडियो वाले Nokia 105 की बिक्री 19 जुलाई से शुरू होगी, जिसे मैट फिनिश के साथ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकेगा। वहीं  VGA कैमरा वाले नोकिया 130 को लाल, ग्रे और ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version