Home Uncategorized 3310 के बाद आ रहे हैं NOKIA के दो और फीचर फोन,लीक...

3310 के बाद आ रहे हैं NOKIA के दो और फीचर फोन,लीक से हुआ खुलासा

0

प्रतिष्ठित फोन ब्रांड NOKIA ने इस साल के शुरुआत में, अपने एक पुराने फोन को नए अवतार में लांच कर वापसी की थी। इस लांच ने दुनिया भर में काफी सुर्खियां भी बटोरीं, इसके बाद अब नोकिया के आगामी फोनों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयीं हैं, खबर यह है कि एचएमडी ग्लोबल जल्द ही नोकिया ब्रांड के कुछ और फ़ीचर फोन लांच कर सकती है।
यह खुलासा चीन की मशहूर सर्टिफिकेशन साइट टीना (Tenna) द्वारा किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट टीना ने नोकिया ब्रांड के दो फ़ीचर फोनों को लिस्ट किया है, जिनके मॉडल नंबर वेबसाइट पर TA-1017 और TA-1034 दिखाये जा रहे हैं। फोन की तस्वीरों दो देख कर यही लगता है कि नोकिया के ‘मजबूत और टिकाऊ’ वाली खूबी को इन फोनों में भी भुनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, जानें इनकी खूबियां और कीमतें

TA-1017 की बात करें तो फोन की डिज़ाइन पूर्व में आते रहे NOKIA फोनों की ही तरह काफी साधारण है। फोन के सामने की तरफ एक छोटी सी स्क्रीन और कीपैड मौजूद है, नीचे की तरफ फोन पूरी तरह घुमावदार किनारों वाला है।

पीछे की तरफ एक कैमरा दिखाई दे रहा है, जिसमें शायद फ़्लैश सपोर्ट मौजूद नहीं है। वेबसाइट द्वारा बताया गया है कि एस30+ यूज़र इंटरफेस वाले इस फोन में 3G सपोर्ट नहीं होगा, मगर फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेगा।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने नोकिया 150 और नोकिया 150 के डुअल सिम वाले वेरिएंट में लॉन्च किया था। हो सकता है इस फोन को भी अलग-अलग सुविधाओं वाले संस्करण में उतरा जाए। फिर भी अभी इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़ें: Nokia 6 या Moto G5 Plus : कौन है बेहतर?

TA-1034 की तस्वीरों को देखने से साफ़ होता है कि इसमें कोई कैमरा नहीं दिया गया है, यह फोन एक सस्ते फोन की तरह दिखता है। यह मामूली बजट वाले बाजार पर कब्जा करने के लिए बहुत कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

सिर्फ TA-1017 और TA-1034 ही नहीं आने वाले समय में एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia ब्रांड के कई फोन बाजार में उतारे की संभावना जताई जा रही हैं। एचएमडी ग्लोबल द्वारा अब तक लांच किये गए फोनों में तीन स्मार्टफोन Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3 और एक फीचर फोन Nokia 3310 शामिल है।

Source: TENNA

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version