Home फीचर सावधान रहें ! इन तीन नियमों का उल्लंघन किया तो, यूज़र का...

सावधान रहें ! इन तीन नियमों का उल्लंघन किया तो, यूज़र का Netflix अकाउंट हो सकता बैन ,

0

Netflix पर प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलता है, वो भी अच्छी क्वॉलिटी के साथ। लेकिन पिछले कुछ समय से अकाउंट पासवर्ड शेयर करने के कारण Netflix आर्थिक तौर पर काफी परेशान है। Netflix के सब्सक्रिप्शन प्लान, बाकी OTT प्लेटफार्म के मुकाबले थोड़े महंगे ज़रूर हैं, लेकिन ज़ाहिर है कि इसके लिए भी कुछ कारण हैं। हाल ही में Netflix ने ये भी बताया है कि उन्होंने लगभाग 2,00,000 गयूज़र खो दिए हैं। कंपनी भारत में अपना और विस्तार करने की नयी योजनाएं बना रही है और जल्दी ही नए पलान भी लॉन्च करने वाली है, जो शायद बाकी OTT प्लेटफार्म के मुकाबले थोड़े सस्ते भी हों। लेकिन साथ ही Netflix के अपने नियम भी हैं, जिनका पालन ग्राहकों के लिए अनिवार्य है और कंपनी इन्हें लेकर काफी सख्त भी है। अगर आपने ये नियम तोड़े, तो Netflix आपको हमेशा के लिए बैन भी कर सकता है। तो अगर आप Netflix पर कंटेंट देखते रहना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इन नियमों का उल्लंघन आप गलती से भी ना करे। 

Netflix के नियम, जिनका उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट हो सकता है बैन 

VPN का इस्तेमाल करना 

अगर आप VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके Netflix पर कुछ देखते हैं, तो Netflix इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो Netflix की ओर से आपको पॉप-अप आएंगे, कि इसे VPN पर ना चलाएं। अगर आप इन्हें नज़रअंदाज़ करते रहेंगे, तो ज़ाहिर है कि आपके अकाउंट को इस OTT प्लैटफॉर्म द्वारा बैन किया जा सकता है। 

VPN नेटवर्क क्या है – दरअसल, VPN नेटवर्क आपकी लोकेशन, ब्राउज़र हिस्ट्री, या अन्य ऑनलाइन गतिविधियों को छुपाकर रखता है। Wi-Fi नेटवर्क पर भी आपका डाटा प्राइवेट ही रहता अहइ और IP एड्रेस भी सामने नहीं आता। VPN नेटवर्क कई बार आपकी लोकेशन दूसरे देश में बताता है, जहां Netflix के कुछ शो उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये गलत है और नियमों के खिलाफ है। 

Netflix के ओरिजिनल कंटेंट को कॉपी करना 

वैसे तो सभी OTT ऐप्स के साथ ये नियम लागू होता है। लेकिन जैसे कि हमने कहा, नेटफ्लिक्स अपने नियमों को लेकर काफी सख्ती से उनका पालन करता है। Netflix इस पर नज़र रखता है कि आप उनके ओरिजिनल कंटेट का डुप्लीकेट करके, कुछ नहीं बना रहे हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो अकाउंट बैन किया जाना और दंड मिलना संभव है। 

ये पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 4 गीकबेंच पर नज़र आया; मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक

पासवर्ड को शेयर करना 

Netflix के प्रीमियम प्लान को एक साथ चार लोग चला सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग इस अकाउंट को ज़्यादा दोस्त या रिश्तेदारों में बाँट देते हैं और कभी कोई चार, और किसी और वक़्त में अन्य चारों में से इसे लॉग-इन करके इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में Netflix के बिज़नेस पर काफी असर आया है। और इस समस्या से कंपनी भारत में काफी समय से जूझ  भी रही है।  

अब इससे निजात पाने के लिए कंपनी ने पासवर्ड शेयर करने के लिए भी नियम बनाये हैं और इनकी टेस्टिंग भी पेरू. चाइल, कोस्टा रिका में की गयी है। अब कंपनी पासवर्ड कितने लोगों को शेयर किया जायेगा, उस पर भी टट्रैक या नज़र रख सकती है। भारत में भी ये जल्दी ही शुरू होगा। अगर आप ज़्यादा लोगों के साथ इस ऐप का पासवर्ड शेयर करते हैं, तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version