Home न्यूज़ Motorola Razr (2019) हुआ वर्टीकल फोल्डिंग डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 के साथ लांच:...

Motorola Razr (2019) हुआ वर्टीकल फोल्डिंग डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Moto Razr launched

Motorola Razr ब्रांड काफी पुराने दिनों से मार्किट में बना हुआ है जिसनें सबसे ख़ास स्मार्टफोन के साथ 2004 में V3 मॉडल के साथ कंपनी ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। सालों बाद अब फोल्डिंग स्मार्टफोन के ट्रेंड को देखते हुए कंपनी ने अपने लोकप्रिय Razr को ही फोल्डेबल डिस्प्ले के लेटेस्ट इनोवेशन के साथ पेश किया है।

तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के लेटेस्ट फीचर और डिजाईन पर:

Motorola Razr (2019) फीचर

2019 में फोल्डेबल डिस्प्ले जिस तरह ट्रेंड में आई है लगभग सभी ब्रांड उसकी तरफ जाते हुए दिखाई देते है। Moto ने यहाँ पर वर्टीकल फोल्ड का इस्तेमाल किया है जो आपको पुराने फ्लिप फ़ोनों की काफी याद दिलाता है। फोन की इंटरनल डिस्प्ले 6.2-इंच 876*2142 पिक्सेल के साथ आती है जबकि फोल्ड करने पर एक्सटर्नल डिस्प्ले 2.7-इंच की हो जाती है जिसका रेज़ोलुशन 600X800 होता है।

नीचे की तरफ मोटा बेज़ेल आपको पुराने Moto Razr V3 मॉडल की तरह ही दिखाई देता है। फोन में आपको 2510mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का रियर सेंसर दिया गया है जो सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको नाईट मोड और AI एन्हांसमेंट्स का सपोर्ट मिलता है। साथ ही छोटी डिस्प्ले के ऊपर नौच में आपको 5MP का कैमरा सेंसर दिया है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड पाई आता है।

Motorola Razr (2019) की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola Razr (2019)
डिस्प्ले
  • 6.18 इंच, 876 x 2142 पिक्सेल(~374 PPI डेंसिटी)
  • 2.7-इंच, TFT डिस्प्ले, 600 x 800 पिक्सेल
कैमरा 16MP f/1.7 (रियर) + 5MP (प्राइमरी डिस्प्ले)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
बैटरी 2510mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य eSIM, USB टाइप-C port, NFC, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE, and GPS
प्राइस $1,499.99 (लगभग 1,07,400 रुपए)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version