Home न्यू लांच Motorola One Macro ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर के साथ...

Motorola One Macro ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर के साथ हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

काफी अफवाहों के बाद आज मोटोरोला ने One Macro को इंडिया में लांच कर दिया है। फोन में सबसे ज्यादा ध्यान इसकी फोटोग्राफी खाकर कर इसमें दिए गये मैक्रो लेंस पर दिया गया है। फोन में आपको मीडियाटेक P70 चिपसेट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दी गयी है। साथ ही फोन स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Samsung के अलावा साल 2019 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Motorola One Macro की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने फोन को Space Blue कलर के साथ पेश किया है जिसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गयी है। डिवाइस 12 अक्टूबर से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लांच ऑफर के तहत जिओ यूजर को 2200 रुपए का कैशबैक तथा 125GB का अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध करवाया जायेगा।

Motorola One Macro के फीचर

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला के One Macro में सामने की तरफ आपको 6.2-इंच की 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्सेल रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P70 चिपसेट के साथ 4GB रेम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

Moto One Macro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा खास है पर, साथ में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। सामने की तरफ 8MP मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। डिवाइस आपको एंड्राइड पाई पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य फीचरों में फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम, के अलावा 4,000mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Motorola One Macro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Macro
डिस्प्ले 6.2-इंच OLED स्क्रीन 720 x 1,520 रेज़ोलुशन, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो,
प्रोसेसर MediaTek Helip P70
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 13MP + 2MP +2MP
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh 10W चार्जिंग सपोर्ट
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version