Home न्यूज़ Motorola One Fusion+ होगा 16 जून को इंडिया में लांच

Motorola One Fusion+ होगा 16 जून को इंडिया में लांच

0

मोटोरोला ने हाल ही में इंडियन मार्किट में अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Motorola Edge+ को लूंच किया था और उसके बाद आज कंपनी आज अपना पॉप-अप कैमरा फोन Motorola One Fusion+ को भी भारत में लांच करने वाली है। इस से पहले यह डिवाइस यूरोप में लांच की जा चुकी है

यह भी पढ़िए: साल 2020 में 108MP रियर कैमरा सेंसर वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Motorola One Fusion+ की कीमत

मोटोरोला की यह डिवाइस मार्किट में Moonlight White और Twilight Blue कलर ऑप्शन में पेश की जा सकती है। यूरोप में यह डिवाइस 299 यूरो में लांच की गयी थी तो हम उम्मीद करते है की मार्किट में यह डिवाइस इसी कीमत के आस-पास की कीमत में ही लांच की जा सकती है।

Motorola One Fusion+ के फीचर

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला के One Fusion+ में सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फुल-डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिज़ॉल्यूशन FHD+ पिक्सेल तथा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85% रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

Moto One Fusion+ में पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा खास है जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो विज़न और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलते है। सामने की तरफ 16MP मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा पॉप-अप सेटअप के साथ दिया जो इंडिया में कंपनी का पहला पॉप-अप कैमरा फोन है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य फीचरों में फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम, के अलावा 5,000mAh की बैटरी 15W टर्बो पॉवर चार्जिंग के साथ शामिल किये गये है। इसके अलावा फोन में आपको डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन भी देखने को मिल सकता है।

Motorola One Fusion+ की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Fusion+
डिस्प्ले 6.5-इंच स्क्रीन FHD+ रेज़ोलुशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो,
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 730
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 64MP + 8MP + 5MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5,000mAh
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version