Home न्यू लांच Motorola Moto G51 5G भारत में लॉन्च हुआ; जानें फ़ीचर और कीमतें

Motorola Moto G51 5G भारत में लॉन्च हुआ; जानें फ़ीचर और कीमतें

0

Motorola ने आज भारत में नया 5G स्मार्टफोन पेश किया है। इस किफ़ायती रेंज में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम Moto G51 5G है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि ये पहला फ़ोन है जो भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ आया है। इसके अलावा भी फ़ोन में कुछ फ़ीचर अच्छे हैं। भारत में इसका एक ही स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फ़ोन; Moto Edge X30

Motorola Moto G51 की कीमत और उपलब्धता

Motorola Moto G51 की कीमत 14,999 रूपए है और भारत में इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में ही आप खरीद सकते हैं। हालांकि और स्टोरेज के विकल्प होते, तो बेहतर होता। इस स्मार्टफोन में आप सलेटी (Bright Silver) और नीले (Indigo Blue) रंग के दो विकल्पों में से चुन सकते हैं। भारत में इसकी सेल Flipkart पर 16 दिसंबर से शुरू होगी।

Motorola Moto G51 के स्पेसिफिकेशन

Moto G51 में बड़ी 6.8-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। यहां एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है और आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है। फ़ोन में प्रोटेक्शन ग्लास नहीं है, लेकिन ये IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आया है, यानि कि पानी से सुरक्षित है। इसके अलावा स्क्रीन में पंच-होल कटआउट है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।

अब अगर आप फ़ोन को पलटेंगे, तो रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें मुख्य कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ दूसरा 8MP का वाइड एंगल डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी शामिल हैं।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE की पूरी स्पेसिफिकेशन शीट लीक हुई

Lenovo की ही ब्रैंड बन चुकी Motorola ने इस स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा है। फ़ोन में आपको रियर पैनल पर कैमरा सेटअप के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है और साथ ही फेस अनलॉक फ़ीचर भी इसमें शामिल है। साथ ही Moto G51 भारत का पहला फ़ोन है जिसमें ओक्टा कोर Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 619 GPU LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज भी मौजूद है। जबकि इसके प्रेडेसर Moto G50 में  Snapdragon 480 चिपसेट था, लेकिन ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ। फ़ोन में मौजूद माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को अतिरिक्त 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही एक और अच्छी चीज़ ये है कि इसमें Android 11 है, यानि की आपको स्टॉक एंड्राइड का अनुभव मिलेगा और जल्दी ही इस पर Android 12 का अपडेट भी आएगा।  

Moto G51 में आपको बड़ी 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 20W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गयी है। साथ ही इस किफ़ायती फ़ोन में आपको 12 5G बैंड- n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा अन्य फीचरों में Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, और Type-C पोर्ट भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version