Home न्यू लांच Moto G7 -सीरीज हुई 4 अलग-अलग वरिएन्त के साथ लांच; नौच डिस्प्ले...

Moto G7 -सीरीज हुई 4 अलग-अलग वरिएन्त के साथ लांच; नौच डिस्प्ले है ख़ास

0

Moto G7 सीरीज को मोटोरोला ने आज ब्राज़ील में एक इवेंट के तहत लांच कर दिया है। साल 2019 की पहली मोटो-सीरीज में आपको G7, G7 Play, G7 Power और G7 Plus के रूप में 4 वरिएन्त देखने को मिलते है। सभी वरिएन्त अपने नाम के हिसाब से अलग-अलग ख्सियत के साथ पेश किये गये है। तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी सीरीज पर:

Moto G7 -सीरीज के ख़ास फीचर

  • नवीनतम एंड्राइड पाई
  • ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट
  • डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट

यह भी पढ़िए:

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto G7 Moto G7 Plus Moto G7 Play Moto G7 Power
डिस्प्ले 6.2″ (1080 x 2270px) FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.24″ (1080 x 2270px) 5.7″ (720 x 1512px) 6.2″(720 x 1512px)
चिपसेट Snapdragon 632 Snapdragon 660 Snapdragon 632 Snapdragon 632
रैम 4GB 4GB 2GB 3GB
स्टोरेज 64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है 64GB 32GB 32GB
रियर कैमरा 12MP (f/1.8) + 5MP 16MP (f/1.7) + 5MP 13MP (f/2.0) 12MP (f/2.0)
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.2) 8MP (f/2.2) 8MP (f/2.2) 8MP (f/2.2)
बैटरी 3,000 mAh 3,000 mAh 3,000 mAh 5,000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie Android Pie Android Pie Android Pie
माप 157×75.3×7.92mm 157×75.3×8.27mm 147.3×71.5×7.99m 159.4x76x9.3mm
वजन 174g 172g 149g 193g

Moto G7 और Moto G7 Plus के फीचर

Motoरोला की G-सीरीज हमेशा से ही सबसे लोकप्रिय साबित होती आई है। तो इस साल लांच की गयी सीरीज में Moto G7 और Moto G7 Plus में आपको सामने की तरफ 6.24-इंच की वाटर नौच वाली LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोलुशन 1080×2270 रखा गया है।

दोनों ही फ़ोनों में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर Moto G7 में आपको स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट इस्तेमाल किया है जबकि प्लस वरिएत में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट देखने को मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G7 में पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि Moto G7 Plus में 16MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा कॉम्बिनेशन उपलब्ध है। सामने की तरफ दोनों ही फोन में आपको 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। 3000mAh बैटरी के साथ दोनों ही डिवाइस एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती हुई दिखाई देती है।

Moto G7 Power और Moto G7 Play के फीचर

G7-सीरीज के यह दोनों ही फ़ोन अपने नाम के हिसाब से अलग-अलग फीचर के साथ पेश किये गये है। जहाँ एक और Moto G7 Play में आपको 5.47-इंच की नौच वाली HD डिस्प्ले 720×1512 रेज़ोलुशन के साथ मिलती है वही Moto G7 Power में 6.2-इंच की बड़ी डिस्प्ले समान रेज़ोलुशन के साथ पेश की गयी है।

G7 Play में आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प दिया है लेकिन G7 Power में थोडा बेहतर 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है। हां प्रोसेसर दोनों ही डिवाइसों स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G7 Play में पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जबकि Moto G7 Power में 12MP का ड्यूल कैमरा सेंसर उपलब्ध है। सामने की तरफ दोनों ही फोन में आपको 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। एक और G7 Play में आपको बाकि दोनों वरिएन्त की तरफ 3,000mAh की बातेरी मिलती है लेकिन G7 Power में अपने नाम के अनुसार बड़ी बैटरी (5000mAh) दी गयी है लेकिन दोनों डिवाइसें एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती हुई दिखाई देती है।

Moto G7, G7 Play, G7 Power और G7 Plus की कीमत और उपलब्धता

Moto की यह G7 सीरीज मार्च महीने में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी लेकिन इनके इंडिया में लांच होने से जुडी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अगर कीमत की बात करे तो Moto G7 की कीमत $270 लगभग 19,305 रुपए रखी गयी है वही Moto G7 Play की कीमत $270 लगभग 19,305 रुपए तय की गयी है और Moto G7 Power के लिए आपको $432 लगभग 30,888 रुपए खर्च करने होंगे। जहाँ तक Moto G7 Plus की बात है तो इसकी कीमत $513 लगभग 36,679 रुपए बताई गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version