Home रिव्यु Moto G 5G रिव्यु

Moto G 5G रिव्यु

0
Moto G 5G Review, Pros and Cons

स्मार्टफोन कंपनिया हमेशा ही स्पेसिफिकेशन के साथ साथ कीमत को भी भारतीय बाज़ार के अनुरूप रखते हुए अपनी डिवाइसों को इंडिया में लांच करती है। इंडियन यूजर हमेशा से ही कीमत को देखते हुए ही डिवाइस को पंसद करते है। (Moto G 5G Review Read in English)

बाज़ार में हाल ही सालों में मुकाबला काफी कड़ा हो गया है और नये 5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ कंपनी अब इस फीचर पर काफी जोर दे रहे है। इसी क्रम में मोटोरोला ने अपने “सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन” Moto G 5G को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस डिवाइस में काफी आकर्षक फीचर देने का दावा किया है।

तो क्या मोटोरोला की यह सबसे किफायती 5G डिवाइस Moto G 5G इंडियन यूजर के लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होती है? या इस कीमत में उपलब्ध ऑप्शन से बेहतर नज़र आता है?चलिए इन्ही सवालों का जवाब जानते है Moto G 5G के डिटेल्ड रिव्यु में:

Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto G 5G
डिस्प्ले 6.7” FHD+ Max Vision LCD डिस्प्ले, HDR10, 60Hz
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित My UX skin
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 750G
मेमोरी 6GB रैम + 128GB स्टोरेज
बैटरी 5000mAh,  20W टर्बो पॉवर चार्जर
वाटर प्रोटेक्शन IP52
रियर कैमरा 48MP (f/1.7, 0.8um), प्राइमरी
12MP (f/1.7, 1.6um) क्वैड पिक्सेल | PDAF
8MP (f/2.2, 1.12um) | 118°अल्ट्रा वाइड लेंस
2MP (f/2.4, 1.75um) | मैक्रो विज़न कैमरा
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.2, 1um) + 4MP (f/2.2, 2um) क्वैड पिक्सेल
अन्य 5G, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.1, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, USB-C, हाइब्रिड ड्यूल सिम, गूगल अस्सिस्टेंट बटन, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

Moto G 5G रिव्यु: बॉक्स कंटेट

  • हैंडसेट
  • चार्जर
  • प्रोटेक्टिव केस
  • क्विक गाइड
  • सिम एजेक्टर टूल

Moto G 5G रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

Moto G 5G साइज़ के हिसाब से आपको काफी बड़ा मिलता है। फोन की 6.85 इंच की डिस्प्ले काफी बड़ी मालूम होती है। बड़ी डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी और

5G ऐन्टेना के साथ डिवाइस का वजन 212 ग्राम होता है जो काफी भारी महसूस होता है। कर्व ग्लास और प्लास्टिक बिल्ड के साथ फोन हाथ में इस्तेमाल करने पर अच्छी फील देता है लेकिन वन-हैण्ड यूज़ में थोडा दिक्कत होती है।

मार्किट में फोन को Volcanic Gray और Frosted Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हमारे पास रिव्यु के लिए आई डिवाइस का कलर काफी आकर्षक नज़र आता है। लेकिन फोन पर उंगलियों के निशान काफी जल्द लग जाते है तो आपको केस का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।

पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी पीछे ही दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज़ी से डिवाइस को अनलॉक करता है। सामने की तरफ आपको फेस अनलॉक का ऑप्शन भी दिया गया है। हाल ही में रिव्यु किये गये Moto G9 और Moto e7 Plus की ही तरह यहाँ भी फेस अनलॉक में कभी-कभी ढाढ़ी की वजह से कुछ परेशानी भी होती है।

डिस्प्ले की बात करे तो 6.7-इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले मिलती है, मेरे हिसाब से अगर AMOLED डिस्प्ले होती तो बहुत ही असरदार होती। पर दी गयी डिस्प्ले में कलर और व्यू एंगल भी आपको अच्छे मिलते है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो यहाँ 85.7% मिलता है। डिस्प्ले के चहरो तरफ बेज़ेल थोडा और छोटा हो सकता है।

नीचे की तरफ आपको 3.5mm ऑडियो जैक के साथ USB टाइप C पोर्ट एक माइक और स्पेकैर ग्रिल दी गयी है। ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक आता है। राईट साइड में वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन मिलता है जबकि लेफ्ट साइड में हाइब्रिड सिम स्लॉट और गूगल अस्सिस्टेंट बटन मिलता है जो मिखे तो बहुत ही कम पसंद है।

Moto G 5G रिव्यु: वर्डिक्ट

मोतोर्ला ने इंडिया में Moto G 5G को 20,999 की काफी किफायती कीमत पर पेश किया है। कंपनी की तरफ से यह कदम काफी आकर्षक कहा जा सकता है। इस कीमत के हिसाब से फोन में आपको एक अच्छा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी इसको काफी ख़ास बनाती है।

दैनिक इस्तेमाल में फोन आसानी से सभी टास्क पूरे करता है और कोई परेशानी नहीं होती है। स्टॉक सॉफ्टवेयर को मैं निजी रूप से काफी पसंद करता हूँ। OnePlus Nord की तुलना में भी आपको यहाँ ज्यादा स्टोरेज, बैटरी और ऑडियो जैक देखने को मिलता है।

खूबियाँ

  • दमदार परफॉरमेंस
  • 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट
  • स्टॉक एंड्राइड
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • हाई रिफ्रेश रेट ना होना
  • AMOLED डिस्प्ले ना होना
  • वजन में भारी

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version