Motorola Edge 50 Neo को कंपनी ने यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Moto Edge 50 सीरीज़ के तीन फ़ोन भारत में पहले से ही उपलब्ध हैं और आसार हैं कि यूरोप और चीन के बाद Edge 50 Neo भी भारत में जल्दी ही दस्तक देगा। कंपनी ने यहां इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 50MP Sony LYTIA 700C सेंसर, LTPO OLED डिस्प्ले और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे पावरफुल फ़ीचर भी इस फ़ोन का हिस्सा हैं। कंपनी ने इसके साथ Edge 50 (जो पहले भारत में लॉन्च हो चुका है) को भी यूरोप में लॉन्च किया है।
ये पढ़ें: 40,000 से कम में उपलब्ध बेहतरीन लैपटॉप
Motorola Edge 50 Neo की कीमतें
Edge 50 Neo को यूरोप में 499 यूरो (लगभग ₹46,000) की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि ये मिड-रेंज फ़ोन जल्दी ही एशिया, लैटिन अमेरिका, मिडल – ईस्ट, के बाजारों में भी उपलब्ध होगा। इसका एक ही स्टोरेज वैरिएंट सामने आया है और ये Pantone Poinciana (लाल), Pantone Lattè (क्रीम), Pantone Grisaille (ग्रे) और Pantone Nautical Blue (नीले) रंगों में उपलब्ध होगा।
ये पढ़ें: Oppo स्मार्टफोनों की लिस्ट
Motorola Edge 50 Neo स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने यहां फ़ोन का मज़बूती का काफी ध्यान रखा है। ये फ़ोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ धूल और पानी को झेल सकता है। साथ ही ये मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ भी आया है। इसमें 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.4-इंच की pOLED LTPO डिस्प्ले है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और यहां आपको SGS ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन भी मिलेगा, यानि आँखों को कम नुकसान और ये स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ थोड़ी सुरक्षित भी है।
Motorola Edge 50 Neo ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज भी है। कैमरा की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए भी इसमें 32MP का पंच-होल फ्रंट सेंसर मौजूद है।
हालांकि बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग यहां आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। इस फ़ोन में 4310mAh की बैटरी है, जो कि इसके प्रतियोगियों के मुकाबले छोटी है और फ़ास्ट चार्जिंग भी 68W की है, जबकि इस कीमत पर अब 100W-120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भी फ़ोन उपलब्ध हैं। इसमें आपको 15W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।