Home न्यूज़ Moto E5 हो सकता है जल्द ही इंडिया में लांच; Amazon India...

Moto E5 हो सकता है जल्द ही इंडिया में लांच; Amazon India पर हुआ सूचीबद्ध

0

Motorola ने अप्रैल महीने में Moto E5 को ब्राज़ील में लांच किया था। जिसके बाद से ही चर्चा थी की यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में भी लांच किया जा सकता है। और आज ताज़ा जानकारी के अनुसार यह डिवाइस Amazon India पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध की गयी है जहाँ पर यह डिवाइस किफायती कीमत 10,770 रुपए के साथ उपलब्ध है। वैसे यह कोई आधिकारिक कीमत नहीं है क्योकि इस डिवाइस को Amazon ने थर्ड-पार्टी विक्रेता के माध्यम से लिस्ट किया है।

Moto E5 के मुख्य आकर्षण:

  • किफायती कीमत
  • एंड्राइड ओरियो 8.0
  • 4,000mAh की बैटरी

यह भी पढ़िए: Motorola करेगा 2 अगस्त को करेगी नयी डिवाइस लांच

Moto E5 के फीचर

मोटो E5 में 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में क्वालकॉम  425 चिपसेट के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िए: JioPhone यूजर को अब मिल सकते है गूगल के विशेष फीचर

फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में 13MP का f/2.0 अपर्चर युक्त कैमरा सेंसर दिए गया है. जिसमे आपको फेस डिटेक्शन और टच फोकस की सुविधा मिलती है। सामने की तरह आपको सेल्फी के लिए 5MP का f/2.2 और LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ड्यूल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 4000mAh  की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5 की कीमत

Amazon India की लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस आपको 10,770 रुपए की कीमत में सिर्फ फ़्लैश ग्रे कलर विकल्प में ही दी गयी है। अभी यह कीमत थर्ड-पार्टी वेंडर के माध्यम से बताई गयी है।

Moto E5 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto E5
डिस्प्ले 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS
प्रोसेसर क्वालकॉम  425 चिपसेट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरेओ
प्राइमरी कैमरा 13MP, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन
सेकंड्री कैमरा 5MP, LED फ़्लैश
बैटरी 4000mAh
अन्य रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS
कीमत 10,770 रुपए (लिस्टिंग के अनुसार)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version