Home न्यूज़ Xiaomi Mi CC9 होगा 108MP प्राइमरी सेंसर और स्नैपड्रैगन 730G के साथ...

Xiaomi Mi CC9 होगा 108MP प्राइमरी सेंसर और स्नैपड्रैगन 730G के साथ लांच

0
Xiaomi Mi CC Pro

शाओमी ने जुलाई महीने में चीन के मार्किट में Xiaomi Mi CC9, CC9e को लांच किया था जिसमे 48MP ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दी गयी थी। अब कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही है की कल यानि की 24 अक्टूबर को चीन में CC9 का प्रो वरिएन्त यानि Xioami Mi CC9 Pro भी 108MP कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।

जी हाँ Mi Mix Alpha में 108MP कैमरा सेटअप को शो-केस करने के बाद अब कंपनी अपने आगामी Mi CC9 Pro में भी ISOCELL Bright HMX कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करने वाली है। इसके अलावा ECC सर्टिफिकेशन के हिसाब से आपको इस फोन में 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा जो काफी तेज़ी से बैटरी को चार्ज करता है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 के स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ उपलब्ध 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

Xioami Mi CC9 Pro के जुडी जानकरी

चीन की माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट Weibo पर सामने आई एक पोस्ट के जरिये डिवाइस की लांच डेट और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। लीक जानकारी के अनुसार फोन को 24 अक्टूबर को चीन में लांच किया जायेगा। इस अपकमिंग शाओमी फोन में सामने की तरफ 6.5-इंच की sAMOLED डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच के साथ दी जा सकती है। साथ ही 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर नौच में मौजूद होगा।

इसके अलावा प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 730G का इस्तेमाल किया जायेगा जबकि गेमिंग के लिए 8GB रैम तक का ऑप्शन भी यहाँ 256GB स्टोरेज के साथ मिल सकता है लेकिन रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Mi CC9 Pro में आपको एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 सॉफ्टवेयर भी मिल सकता है।

कैमरा सेटअप की जहाँ तक बात है यह निश्चित तौर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश होगा। इसमें प्राइमरी सेंसर 108MP का होने की उम्मीद ज्यादा है लेकिन 64MP भी हो सकता है ऐसा कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है। साथ ही पॉवर के लिए 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

Xiaomi Mi CC9 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi CC9 Pro
डिस्प्ले 6.39-इंच sAMOLED HD+, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर 2.2GHz ओक्टा-कोर SD730G, Adreno 616
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB, microSD, 256GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 4030mAh, 30W फ़ास्ट चार्जर
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0
रियर कैमरा 108MP (f/1.9) +13MP (f/2.2) +8MP (f/2.4)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version