Home न्यूज़ Mi 10 5G का टीजर पेज हुए Amazon India पर लाइव, जाने...

Mi 10 5G का टीजर पेज हुए Amazon India पर लाइव, जाने प्री-आर्डर ऑफर

0
Mi 10

Mi 10 5G के लांच से एक दिन पहले शाओमी के इ-कॉमर्स पार्टनर Amazon पर इसकी माइक्रो साईट को लाइव कर दिया गया है। इस पेज के तहत आप डिवाइस को प्री-बुक कर सकते है। बुकिंग के अलावा यहाँ पर डिवाइस के कुछ आकर्षक फीचरों को भी शेयर किया गया है। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर यह डिवाइस अमेज़न के अलावा शाओमी की आधिकारिक साईट mi.com पर भी यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Amazon की माइक्रोसाईट के अनुसार फोन को प्रे-बुक करने पर डिवाइस के साथ आपको 2,499 रुपए का Mi Wireless Power Bank फ्री में दिया जायेगा। मार्च महीने में शाओमी ने Qi-सर्टिफाइड Mi Wireless Power Bank को इंडिया में लांच किया था। यह पॉवरबैंक 10,000mah की कैपेसिटी के अलावा 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Xiaomi Mi 10 के फीचर

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67–इंच की FHD+ पंच-होल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की ​स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। वहीं बेहतर परफॉरमेंस के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेगमेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108MP का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन f/2.4 अपर्चर वाला 13MP का वाइड एंगल लेंस और दो f/2.4 अपर्चर वाले 2MP के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi Mi10 को 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Mi 10 5G की क्या होगी कीमत

ख़ैर अभी पेज पर डिवाइस की कीमत से जुडी कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है लेकिन शाओमी ने चीन में डिवाइस को CNY 3999 युआन की कीमत में पेश किया था। उम्मीद है की GST के बड़ी दरों और रुपए – डॉलर की कीमत अनुपात के चलते डिवाइस को चीनी मार्किट से ज्याद अकी कीमत में पेश किया जा सकता है। वैसे भी साल 2016 में Mi5 के लांच के बाद यह कंपनी की इंडिया में पहले फ्लैगशिप डिवाइस है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version