Home न्यूज़ LG Style 3 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 48MP कैमरा सेटअप के...

LG Style 3 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 48MP कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच

0

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LG ने जापान की मार्केट में अपने नए फोन Style 3 को लॉन्च कर दिया है। Style नाम होने के की वजह से इसको आप स्टाइलस सीरीज से ना जोड़ लेना, यहाँ पर आपको कोई स्टाइलस नहीं दिया गया है। डिवाइस एक मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में 48MP प्राइमरी सेंसर और SD845 चिपसेट के साथ पेश की गयी है।

तो चलिए नज़र डालते है फोन की स्पेसिफिकेशन पर:

LG Style 3 की कीमत और उपलब्धता

एलजी स्टाइल 3 की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही डिवाइस की कीमत के बारे में जानकारी देगी। वहीं, उपलब्धता की जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है।

LG Style 3 के फीचर

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.1-इंच का QHD+ (1,440×3,120 पिक्सल) OLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको 512GB तक बढ़ा  सकते है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/1.9 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा है।

फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, और GPS?A-GPS, NFC है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं फोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

LG Style3 की प्राइस और स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG Style3
डिस्प्ले 6.1-इंच, 3120 x 1440, 19.5:9, QHD+ OLED स्क्रीन
चिपसेट स्नैपड्रैगन 845
माप और वजन 153.2 x 71.9 x 7.9mm, 162 ग्राम
रियर कैमरा 48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 8MP, f/2.0
रैम और स्टोरेज 4GB + 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित
बैटरी 3500mAh
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड AI बटन, वाटर एंड डीएसटी रेसिस्टेंट, MIL-STD 810G सर्टिफाइड
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version