Home न्यू लांच LG Q7, Q7 Plus, Q7 Alpha हुए 4GB रैम तथा फुल-व्यू डिस्प्ले...

LG Q7, Q7 Plus, Q7 Alpha हुए 4GB रैम तथा फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

साउथ कोरिया कंपनी ब्रांड LG ने काफी शांति के साथ अपने 3 नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। पिछले साल लांच किये Q6 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किये LG Q7, Q7 Plus, O7 Alpha मिड-बजट स्मार्टफोन की रेंज में हो रहे मुकाबले को और भी कड़ा बना देंगे। (Read in English)

LG के अनुसार, Q7 2018कुछ चुनिन्दा बाजारों जैसे यूरोप में जुलाई महीने में उपलब्ध हो जायेगा तथा उसके बाद ही यह कुछ और बाजारों जैसे अमेरिका तथा एशिया (जैसे भारत, चीन) आदि में पेश किया जायेगा।

LG Q7 के फीचर

LG Q7 सीरीज के तहत आपको Q7, Q7+ तथा Q7+ alpha पेश किया गया है। तीनो फ़ोनों में सिर्फ रैम और कैमरा सेंसर का ही अंतर है। तीनो ही फ़ोनों में आपको 5.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली फुल-विज़न डिस्प्ले दी जाएगी जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 रखा हुआ है। LG Q7 सीरीज में आपको ग्लास बैक के साथ 2.5D आर्क ग्लास डिजाईन और घुमावदार किनारे दिए गये है। LG दावा करती है की उसके यह तीनो स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट है तथा MIL-STD810G स्टैण्डर्ड टेस्टिंग को भी सपोर्ट करते है।

तीनो ही फ़ोनों में आपको 1.5GHz या 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। LG Q7 और Q7 अल्फा में आपको 3GB रैम और 32GB  इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है वही दूसरी तरफ Q7+ में 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है। LG ने यहाँ पर माइक्रोSD कार्ड के द्वारा 2TB तक का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Oppo F7 Review (In Hindi) | Oppo F7 का रिव्यु (हिंदी में)

फोटोग्राफी के लिए, LG Q7 और Q7 alpha में 13MP का रियर कैमरा मिलता है तथा Q7+ में थोडा बेहतर 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा के रूप में तीनो फ़ोनों में 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है वैसे कंपनी ने दावा किया है की कुछ बाजारों में डिवाइस 8MP के कैमरा सेंसर के साथ लांच की जाएँगी। Q7 2018 में आपको पोर्ट्रेट मोड फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy J8 और J6 हुए इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

हाल ही में लांच किये गये G7 Thinq की ही तरफ Q7 सीरीज में भी आपको AI इंटीग्रेशन कैमरा तथा इमेज रिकग्निशन के लिए QLens दिया गया है। LG ने यहाँ पर बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए DTS:X, Hi-Fi, Quad DAC भी शामिल किये है जो ऑडियो एक्सपीरियंस को काफी आकर्षक बना देते है।

Q7 सीरीज स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो के साथ 3,000mAh बैटरी द्वारा संचारित किये गये है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. Q7 ब्लैक ब्लू या वोइलेट कलर वरिएन्त में उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version