Home न्यू लांच LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus α हुए 6.2-इंच FHD+...

LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus α हुए 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले और 16MP कैमरा के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Lg ने अभी हाल ही में G7 Thinq ,V35 Thinq और Q7-सीरीज को लांच किया था। जिसके बाद कंपनी ने आज अपनी नयी Q-Stylus स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जो आपको  Q Stylus+, Q Stylus, और Q Stylus α नाम के तीन वरिएन्त में प्राप्त होगा। यह डिवाइस पिछले साल लांच किये गये Stylus 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर देखी जा सकती है। जिसने साथ आपको Stylus Pen का सपोर्ट भी दिया जायेगा। (Read In English)

LG Q Stylus के मुख्य आकर्षण:

  • 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो
  • एंड्राइड 8.1 ओरियो
  • 2TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
  • MIL- STD 810G सर्टिफाइड, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट (Q Stylus+ और Q Stylus)

यह भी पढ़िए: HTC Desire 12, Desire 12 Plus होंगे इंडिया में 6 जून को लांच; जाने कीमत

LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus α के फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, तीनो ही LG Q Stylus फ़ोनों में आपको 6.2-इंच 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त FHD+ (2160×1080) फुल-विज़न डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर 1.5GHz / 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है जिसके साथ आपको Q Stylus+ में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जबकि Q Stylus और Q Stylus α  आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Oppo Find X होगा 19 जून को पेरिस में होगा लांच; स्नैपड्रैगन 845 के साथ

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर, Q Stylus+ और Q Stylus में 16MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसके साथ आपको LED फ़्लैश भी दी गयी है। सामने की तरफ 100-डिग्री सुपर वाइड एंगल युक्त 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ Q Stylus α में आपको 13MP का रियर कैमरा तथा 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Q Stylus के तीनो फोन आपको एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करते हुए मिलेंगे जिनमे 3,300mAh की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी भी दी गयी है। तीनो ही डिवाइस में मिलिट्री ग्रेड मजबूती मिलती है लेकिन IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन सिर्फ Q Stylus+ और Q Stylus में ही दिया गया है।

इसके अलावा रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, DTS:X 3D सराउंड साउंड, कनेक्टिविटी विकल्प के लिए 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 LE, NFC, GPS / GLONASS औरUSB Type-C port को शामिल किया गया है।

LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus α की कीमत और उपलब्धता

LG ने अभी अपनी डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह फोन अभी नार्थ अमेरिका में अभी और कुछ एशियाई देशो में इस महीने के अंत तक पेश किये जा सकते है।

कलर विकल्प की बात करे तो, LG Q Stylus+ आपको औरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वायलेट कलर में उपलब्ध होगा। जबकि Q Stylus सिर्फ औरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू तथा Q Stylus मोरक्कन ब्लू कलर विकल्प के साथ पेश किये गये है।

यह भी पढ़िएMoto G6 बनाम Redmi Note 5 Pro; कौन साबित होता है बेहतर 

LG Q Stylus, Q Stylus + और Q Stylus α के स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG Q Stylus α LG Q Stylus LG Q Stylus+
डिस्प्ले 6.2-इंच 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त FHD+ (2160×1080) फुल-विज़न डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले 6.2-इंच 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त FHD+ (2160×1080) फुल-विज़न डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले 6.2-इंच 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त FHD+ (2160×1080) फुल-विज़न डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.5GHz / 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट 1.5GHz / 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट 1.5GHz / 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 3GB 3GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 2TB तक बढ़ा सकते है 32GB, 2TB तक बढ़ा सकते है 32GB, 2TB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो 8.1 एंड्राइड ओरियो 8.1 एंड्राइड ओरियो 8.1
प्राइमरी कैमरा 13MP, LED फ़्लैश, PDAF 16MP, LED फ़्लैश, PDAF 16MP, LED फ़्लैश, PDAF
सेकंड्री कैमरा 5MP, 100 डिग्री वाइड एंगल 8MP, 100 डिग्री वाइड एंगल 8MP, 100 डिग्री वाइड एंगल
बैटरी 3,300mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3,300mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3,300mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, टाइप C 2.0, और फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD 810G सर्टिफाइड 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, टाइप C 2.0, और फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD 810G सर्टिफाइड  4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, टाइप C 2.0, और फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD 810G सर्टिफाइड
कीमत  अभी घोषित नहीं  अभी घोषित नहीं  अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version