Home अफवाहे/लीक्स LG ला रहा है अपना पहला 5G स्मार्टफोन; 24 फरवरी को हो...

LG ला रहा है अपना पहला 5G स्मार्टफोन; 24 फरवरी को हो सकता है लांच

0

Lg ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस LG V40 Thinq को इंडिया में लांच किया था जो आपको Amazon से 49,990 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। माकेर्ट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए अब कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन LG V50 ThinQ को भी लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहाँ ख़ास बात यह है की LG V50 ThinQ कंपनी का पहला 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन बन सकता है।

यह भी पढ़िए: 27W के टर्बो चार्जर के साथ Moto G7 Plus की फोटो हुई लीक; जाने क्या होगी खासियत

LG V50 ThinQ से जुडी जानकारी

ETNews की एक रिपोर्ट के अनुसार LG V50 ThinQ को अपनी पहली 5G डिवाइस के रूप में पेश कर सकता है। LG V50 ThinQ में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट भी देखने को मिल सकती है जिसके साथ स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडेम का सपोर्ट भी मिलेगा।

LG V50 ThinQ में आपको सामने की तरफ 6.4-इंच की P-OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमे QHD+ रेज़ोलुशन के साथ 2.5D कर्व टेम्पर्ड ग्लास भी दिया जा सकता है। लेटेस्ट चिपसेट के साथ यहाँ पर 6GB/8GB रैम विकल्प के साथ 64GB/128GB स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर LG V40 ThinQ की ही तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इस बार सामने की तरफ ड्यूल सेल्फी कैमेरा भी दिया जा सकता है।

एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ आपको इस डिवाइस में LG की नयी यूजर इंटरफ़ेस जेस्चर सपोर्ट के साथ भी दी जा सकती है। पहले न्यूज़ आई थी V50 ThinQ के साथ G8 ThinQ भी लांच किया जा सकता है लेकिन अब यह साफ़ हो चूका है की यह दोनों डिवाइस अलग-अलग इवेंट में पेश की जाएगी।

LG V50 ThinQ की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल  LG V50 ThinQ
डिस्प्ले 6.4-इंच QHD+ POLED डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप, LED फ़्लैश, HDR
सेल्फी कैमरा ड्यूल कैमरा सेटअप
बैटरी 4,000mAh
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version