Home न्यूज़ Lenovo Z6 Pro, K10 Note और A6 Note होंगे 5 सितम्बर को...

Lenovo Z6 Pro, K10 Note और A6 Note होंगे 5 सितम्बर को इंडिया में लांच

0

एक काफी लम्बे समय के बाद Lenovo अपने 3 नए लेटेस्ट स्मार्टफोनों को इंडियन मार्किट में पेश करने के लिए तैयार है। मीडिया इनवाइट से साफ़ होता है की Lenovo 5 सितम्बर के इवेंट में स्नैपड्रैगन 855 के साथ Lenovo Z6 Pro, Z6 Lite के री-ब्रांड वरिएन्त K10 Note और किफायती A6 Note को लांच करेगा। तो चलिए नज़र डालते है इनके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro में को एक किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पेश किया जायेगा। चीन में Z6 Pro में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। हैंडसेट में ग्रेडिएंट फिनिश गिलास बॉडी, 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, 4,000mAh बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश

Lenovo K10 Note (Z6 Lite)

Lenovo K सीरीज नोट फ़ोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इसी को देखते हुए Z6 Lite को इंडिया में Lenovo K10 Note के नाम से पेश किया जायेगा। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 6.39-इंच FHD+ LTPS LCD डिस्प्ले के साथ-साथ पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। 164 ग्राम वजन के साथ इसमें 4050mAH की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तथा डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट भी दिया जायेगा।

Lenovo A6 Note

इस लिस्ट का तीसरा फोन है Lenovo A6 Note, इस डिवाइस के MediaTek Helip P22 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ लांच होने की काफी उम्मीद है। अन्य दोनों फ़ोनों की ही तरह वातर-ड्राप नौच दी जा सकती है। अभी तक इनवाइट और लीक इमेज के साथ यह साफ़ होता है की फोन में रियर-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-रियर कैमरा और माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया होगा।

Lenovo Z6 Pro और K10 Note की प्राइस और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Lenovo Z6 Pro Lenovo K10 Note
डिस्प्ले 6.39-इंच FHD+, AMOLED 6.39-इंच FHD+, IPS LCD
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई एंड्राइड पाई
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
रियर कैमरा 48MP + 16MP वाइड-एंगल +8MP टेलीफ़ोटो + 2MP सुपर विडियो 16MP +8MP टेलीफ़ोटो + 5MP डेप्थ सेंसर
प्रोसेसर 7nm ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 10nm ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710
रैम 8GB तक 6GB तक
स्टोरेज 256GB तक 128GB तक
बैटरी 4000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग 4050mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version