Home अफवाहे/लीक्स Lenovo लायेगा सबसे पहला 5G युक्त स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ;...

Lenovo लायेगा सबसे पहला 5G युक्त स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ; कंपनी ने किया दावा

0

साल 2018 में आपको शुरुआत से ही नयी- नयी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी देखने को मिली है। स्मार्टफोन मेकर हमेशा से ही यूजर को सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन सबसे किफायती कीमत में देने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते है चाहे वो शाओमी द्वारा नवीनतम चिपसेट वाली डिवाइस पेश करना हो या Huawei द्वारा ट्रिपल कैमरा पेश करना।

इमेज क्रेडिट : Weibo

टेक्नोलॉजी के इस विकासशील समय में आपने 5G नेटवर्क के बारे में सुना ही होगा की यह टेक्नोलॉजी भी जल्द ही लांच की जा सकती है। इसी क्रम Lenovo ने दावा किया है की वह सबसे पहले 5G- सपोर्ट वाला स्मार्टफोन को लांच करने वाला ब्रांड बनेगा। यह भी बताया यहाँ पर आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट (अभी घोषित नहीं) भी दी जाएगी।

यह भी पढ़िए: भारत में उपलब्ध बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप जिनकी कीमत है 100,000 रुपए से ज्यादा

Lenovo बनेगा 5G युक्त फोन पेश करने वाला पहला ब्रांड?

कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट Chang Cheng ने चीनी सोशल साईट Weibo पर पोस्ट किया था लेकिन यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गयी है। पोस्ट में दावा किया गया था की लेनोवो द्वारा सबसे 5G-सपोर्ट वाला स्मार्टफोन पेश किया जायेगा जिसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्स्तेमाल भी किया जायेगा। वैसे क्वालकॉम द्वारा इस चिपसेट के लांच से सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है।

क्वालकॉम ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था के उसने 19 सेलुलर डिवाइस निर्माताओं के साथ 5G मॉडेम और स्नैपड्रैगन चिपसेट के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। बाद में कहा गया की की साल के अंत तक अगर ना हो सका तो अगले साल की शुरुआत में आपको 5G फोन देखने को मिलेंगे। इसी घोषणा के साथ कयास यह भी लगाये जा रहे है की स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट की घोषणा कंपनी इस साल के अंत तक कर सकती है।

तो Motorola 5G मोड्स का क्या होगा?

Lenovo ने अभी यह साफ़ नहीं किया है की यह डिवाइस वह लेनोवो ब्रांड से पेश करेगा या मोटोरोला ब्रांडिंग के तहत यह पेश की जाएगी क्योकि Motorola ने आधिकारिक रूप से Moto Z3 को 5G मोड्स के लांच करने वाली है तो हम उम्मीद करते है की वहां पर आपको 5G से जुडी कोई और जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। मोटोरोला ने पिछले 2 साल से ‘5G Moto Mod’ पर काम किया है तो आपके 4G फोन को 5G कनेक्टिविटी प्रदान कर सकेगा।

Snapdragon 855 से जुडी जानकारी

दूसरी तरफ लेनोवो द्वारा डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के इस्तेमाल की बात भी कही गयी है जो शायद से इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है। हाल ही में प्राप्त हुई रिपोर्ट्स से भी यह साफ़ हुआ था की चिपसेट का प्रोडक्शन जून महीने से शुरू हो जायेगा। चिपसेट के बारे में एक अफवाहें

यह भी सामने आई है कि यह पहली 7nm प्रोसेस से बनी चिपसेट भी हो सकती है जो इस चिपसेट को ना सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी बल्कि बैटरी की खपत में भी कमी आएगी। यह देखने दिलचस्प होगा की क्या Lenovo, Samsung और OnePlus जैसी कंपनियों से पहले स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल कर पायेगी या नहीं?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version