Apple अगले साल अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। काफी समय से ये चर्चा का विषय बना हुआ है, कि इस बार कंपनी अपनी आगामी सीरीज के डिजाइन में बदलाव करेगी, और बीच में pixel फोन्स की तरह ही आगामी iphone में भी एक हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल मिलने की खबर सामने आने लगी थी, और फिर एक बार चीनी ऑउटलेट My Drivers द्वारा iPhone 17 Pro डिज़ाइन की जानकारी सामने आयी है, जिसमे बैक पैनल और फ्रंट दोनों ही जानकारी शामिल हैं
ये पढ़ें: iPhones में डिस्प्ले के साथ आ रहा है सबसे बड़ा बदलाव: ये बदलेगा स्मार्टफोनों का भविष्य ?
iPhone 17 Pro डिज़ाइन लीक
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में छोटा डायनामिक आइलैंड शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही फेस आईडी का उपयोग करने के लिए और इसके पतले डिज़ाइन को बरक़रार रखने के लिए इसमें मेटलेंस का उपयोग किया जा सकता है। पहले विश्लेषक जेफ पु द्वारा भी इससे सम्बंधित दवा किया जा चूका है। बात करें मेटलेंस की तो ये एक ऑप्टिकल लेंस है, ये फ्लैट और हल्का होता है, और कंपनी इनका उपयोग इसलिए करती है, क्योंकि ये ट्रेडिशनल लेंस के मुकाबले कम जगह घेरते हैं।
इतना ही नहीं, इस छोटे डायनामिक आइलैंड के अलावा इसमें पतले बेज़ेल्स भी देखने को मिल सकते हैं। Analyst Pu के अनुसार मेटलेंस का उपयोग सिर्फ इसके Pro मॉडल्स के लिए किया जा सकता है, बाकि अन्य मॉडल्स में वर्तमान में मौजूद आइलैंड के समान ही डायनामिक आइलैंड नजर आने वाले हैं।
अन्य लीक्स के अनुसार इस सीरीज के नॉन प्रो मॉडल में ही हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल नजर आ सकता है। प्रो मॉडल के बैक पैनल पर कंपनी अन्य सीरीज की तरह ही तीन कैमरा सेटअप वाला कैमरा मॉड्यूल जारी रख सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































