Home न्यू लांच Lava Z91 फेस-अनलॉक के साथ हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lava Z91 फेस-अनलॉक के साथ हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Lava ने कल अपनी Z-सीरीज में एक और डिवाइस को जोड़ते हुए Lava Z91 मॉडल को लांच कर दिया है। यह कंपनी द्वारा पिछले साल लांच किये गए Lava Z90 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी द्वारा लांच किये गये सिर्फ 9,999 रुपए की कीमत वाले किफायती स्मार्टफोन में फेस-अनलॉक की सुविधा भी दी गयी है।

फोन के साथ आपको कंपनी की तरफ से 1 साल की एक्स्ट्रा वारंटी और स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। यह फ़ोन जिस कीमत पर लांच किया गया है उस कीमत वर्ग में इस डिवाइस की सीधी टक्कर शाओमी के रेड्मी नोट 5 से होगी जो अपने वर्ग के प्रमुख और काफी लोकप्रिय फ़ोनों में से एक है।

Lava Z91 के स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़िए: Nokia 6 (2018) हो सकता है 4 अप्रैल को भारत में लांच

लावा Z91 में 5.7-इंच की HD+ (720 x 1440 पिक्सेल्स) फुल-विज़न डिस्प्ले, 18:9 स्क्रीन रेश्यो और 2.5D curved ग्लास के साथ दी गयी है। फोन में प्रोसेसर के रूप में MediaTek MTK6739 चिपसेट के साथ आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया जाता है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में आपको बोकेह मोड की सुविधा भी दी गयी है। सेल्फी के लिए फोन में आपको f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में विडियो ब्यूटी मोड भी दिया गया है।

अन्य सुविधाओ में, फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक की सुविधा के साथ 3,000mAh की बैटरी भी दी गयी है। फ़ोन में दिए गये फिंगरप्रिंट सेंसर में आप 5 फिंगरप्रिंट तक स्टोर कर सकते है जिसका उपयोग आप फिंगरप्रिंट की सहायता से किसी भी एप्लीकेशन को खोलने के लिए भी कर सकते है।

Lava Z91 की कीमत और ऑफर

Lava Z91 की कीमत 9,999 रुपए रखी गयी है। फ़ोन के साथ आपको कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी और एक बार के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दिया गया है। इसके अलावा एयरटेल की तरफ से खरीदारों को 2,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जायेगा।

Lava Z91 का विवरण

मॉडल  Lava Z91
डिस्प्ले 5.7-इंच  (18:9), FHD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.3 GHz, क्वाड-कोर MediaTek MTK6739
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1
सेल्फी कैमरा 13MP, LED फ़्लैश के साथ
रियर कैमरा 8MP
बैटरी 3,000mAh
अन्य 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, और GPS
कीमत  9,999 रुपए

Vivo V9 Review in Hindi | विवो V9 का रिव्यु हिंदी में: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version