Home न्यू लांच 6,999 रूपए में मिलेगा Lava X3, प्रीबुकिंग पर मिलेगा Lava ProBuds N11...

6,999 रूपए में मिलेगा Lava X3, प्रीबुकिंग पर मिलेगा Lava ProBuds N11 नेकबैंड फ्री

0

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपने सस्ते फोन Lava X3 को लॉन्च कर दिया है। Amazon पर फोन के फीचर्स, उसकी कीमत के साथ-साथ अन्य सभी जानकारियाँ सामने आ गयी हैं। 20 दिसंबर से फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो जाएगी। Lava X3 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में एचडी प्लस रेज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, MediaTek चिपसेट, ड्यूल कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़े :- 5,000 रूपए में ANC के साथ आने वाले बेस्ट TWS Earbuds

Lava X3 की कीमत और उपलब्धता

Lava X3 केवल एक स्टोरेज वर्ज़न 3GB+32GB में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 6,999 रूपए होगी। स्मार्टफोन में आपको तीन रंगों के विकल्प, आर्कटिक ब्लू (Arctic Blue), लस्टर ब्लू (Luster Blue) और चारकोल ब्लैक (Charcoal Black) मिलेंगे। 20 दिसंबर को Lava X3 के प्री-ऑर्डर शुरू हो जायेंगे, प्री-ऑर्डर करने पर फोन के साथ 1,499 रुपये कीमत के Lava ProBuds N11 नेकबैंड को फ्री में लिया जा सकता है। 

Lava X3 स्पेसिफिकेशन

Lava X3 में 6.53 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है, जो 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो, फोन में 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा और साथ में VGA लेंस दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 

Lava X3 के साथ 4,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़े :- जल्दी ही लॉन्च होगा Realme का नया फ़ोन, क्या 2023 में कंपनी का पहला फ़ोन होगा Realme GT Neo 5

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version