Lava जल्द ही चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, पिछले दिनों ही यह खबर सामने आई थी। वहीं, अब खुद कंपनी ने टीज़र वीडियो के जरिए नए स्मार्टफोन लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। लावा कंपनी 7 जनवरी को लॉन्च इवेंट का आयोज़न करने जा रही है, जिसमें कथित रूप से एक से ज्यादा स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है।
कुछ दिन पहले ही भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Lava BeU को लॉन्च किया था, जो कि खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसी दिन सामने आया था कि कंपनी इसके अलावा चार अन्य स्मार्टफोन को जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
The day when Smartphone industry will never be the same again#AbDuniyaDekhegi #ProudlyIndian pic.twitter.com/3bhzsKOmV3
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 28, 2020
कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल Lava Mobiles से एक टीज़र वीडियो साझा किया गया है। इस टीज़र वीडियो में लॉन्च इवेंट की तारीख का खुलासा किया गया है, जो कि 7 जनवरी को आयोजित होने वाला है। “अब दुनिया देखेगी” #ProudlyIndian।
8 सेकेंड की इस वीडियो में लॉन्च इवेंट की तारीख के साथ स्मार्टफोन के किनारे व लोगो देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस वीडियो में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की भी झलक मिली है। हालांकि, इससे अतिरिक्त इस टीज़र वीडियो में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और न ही यह खुलासा होता है कि 7 जनवरी वाले लॉन्च इवेंट में कितने स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा।
उस वक्त यह भी बताया गया था कि नए लावा स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी और यह ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।