Home न्यू लांच Lava Pluse हुआ ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसरो के साथ लांच,...

Lava Pluse हुआ ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसरो के साथ लांच, जाने कीमत और खासियत

0

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने दुनिया का पहला ऐसा फीचर फोन लॉन्च किया है जिसमें हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर सेंसर दिया गया है। इस फोन का नाम Lava Pulse है। लावा प्लस दुनिया का पहला फोन है जो कि हार्ट रेट सेंसर और ब्लड प्रेशर सेंसर से लैस है।लावा के इस फोन की कीमत 1,599 रुपए है हालांकि कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 1,949 रुपए दी गई है। तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर नज़र:

Lava Pulse की कीमत और उपलब्धता

लावा पल्स फीचर फोन को 1,599 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और देश के 100 से ज़्यादा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

Lava Pluse के फीचर

Lava Pulse में 2.4 इंच का QVGA (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 32MB रैम है तथा स्टोरेज 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। फीचर फोन में आप 100 तक SMS और 500 फोन बुक कॉन्टेक्ट स्टोर कर पाएंगे।


फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा है। इस फीचर फोन का डाइमेंशन 124.5x52x12.45 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रो-USB, 3.5mm ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो शामिल हैं। फ़ोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है। यूज़र को इस फोन में कुल सात भाषाओं में टाइप कर सकने का ऑप्शन भी दिया हैं। ये भाषा हैं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी।

Lava Pulse में आपको हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर मिलेगा। यूज़र्स को पिछले हिस्से पर बने सेंसर पर अपनी उंगली रखनी होगी। इसके बाद रिपोर्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इस रिजल्ट को स्टोर भी किया जा सकता है, ताकि बाद में डॉक्टर से साझा किया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version