Home न्यू लांच भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5G फ़ोन लेकर आयी ये...

भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5G फ़ोन लेकर आयी ये कंपनी

0

पिछले साल नवंबर में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने अपना 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G लॉन्च किया था। कंपनी ने तब इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया था, जिसकी कीमत 10,999 रुपये  रुपये है। स्मार्टफोन निर्माता ने अब स्मार्टफोन का 6GB रैम संस्करण पेश किया है। Lava Blaze 5G अब 6GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन 50MP कैमरा को स्पोर्ट करता है और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बूट करता है।

यह भी पढ़े :-Oppo Reno 8T : आकर्षक डिज़ाइन के साथ मिल रहे हैं शानदार कैमरा फीचर

Lava Blaze 5G कीमत एवं उपलब्धता

Lava Blaze 5G, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपए है। परन्तु शुरूआती सेल में इस Lava स्मार्टफोन को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके बेस वरिएंट, जो 4GB रैम को सपोर्ट करता है, की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन Glass Green और Glass Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

  • 4GB RAM + 128GB Storage = 10,999 रुपये
  • 6GB RAM + 128GB Storage = 11,999 रुपये

Lava Blaze 5G के 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री 15 फरवरी से Amazon पर शुरू हो जाएगी। इसका 4GB रैम वेरिएंट स्मार्टफोन Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध है।

Lava Blaze 5G (6GB) स्पेक्स

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी एचडी+ स्क्रीन, 1600 × 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। यह फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है।

डिवाइस 3GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में पीछे की तरफ चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंसिटी 700 SoC से लेस है। स्मार्टफोन भारत में आठ 5G बैंड के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है। यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालाँकि, रिटेल बॉक्स में 12W का डुअल-पोर्ट चार्जर है। कम्पनी का दावा है, कि यह 5जी स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का टॉकटाइम और 25 दिनों का स्टैंडबाय मोड दे सकता है।

फोन एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर है। यह वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस आदि का सपोर्ट करता है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

विकल्पों के संदर्भ में, Lava Blaze 5G फोन का मुकाबला Redmi 11 Prime 5G, Poco M4 5G, Moto G31 और 12,000 रुपये या उससे कम कीमत में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन से है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-Android 14 में मिल सकता है Clone App फीचर, अब एक ही समय में उपयोग कर पाएंगे दो अकाउंट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version